नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा ने सीतामऊ SDM कार्यालय का किया घेराव अधिकारियों को जनसमस्याओं को लेकर सुनाई खरी खरी पढ़े पूरी खबर…

Spread the love

 

सीतामऊ – SDM कार्यालय सीतामऊ का घेराव नगर परिषद् सभापति पार्षद 06 द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कर्तव्य कार्यों के प्रति की जा रही लापरवाही के संदर्भ में नाराजगी व्यक्त करी,आज वार्डवासियों 06 क्षेत्र नागरिकों के साथ मिलकर SDM कार्यालय का घेराव किया एवं सीतामऊ नगर वार्ड क्रमांक 06 एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न जनहित कार्यों जनसमस्याओं के स्थाई समाधान करने एवं, कर्तव्य कार्यों में लापरवाही एवं जनसमस्याओं का तय समय अवधि में भी समाधान नहीं होने के कारण लोकसेवक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जाने के बाद भी लापरवाही पूर्वक ध्यान नहीं दिया जाता रहा ,जिससे नगर क्षेत्र के नागरिकों को विभिन्न जनसमस्याओं का सामना करना पड़ता है, एवं पूर्व में दिए गए पत्रों के संदर्भ में आवश्यक उचित कार्रवाई नहीं होने पर अपनी सभापति वार्डवासियों द्वारा नाराजगी जनहित में व्यक्त करी,एवं सीतामऊ एसडीएम महोदय मैडम को कॉल लगाया गया चर्चा हुई ,अवकाश की जानकारी प्राप्त हुई, तत्पश्चात मौके पर प्रशासनिक सीतामऊ तहसीलदार मोहित सीनम को संबधित अधिकारियों से जनहित विषयों पर एवं प्रशासनिक उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुवे चर्चा की गई,एवं अधिकारियो कर्मचारियों को स्वयं मौके स्थल पर ले जाकर, विभिन्न जनहित समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान करने हेतु अवगत कराया, जिसमें सीतामऊ के नवीन क्रिकेट खेल मैदान स्टेडिया की अव्यवस्था दुर्दशा,मा कालका माताजी मंदिर परिसर में आ रहे कही माह से गंदे पानी को अतिशीघ्र बंद कर स्थाई समाधान करने, सीतामऊ के तालाब का सम्पूर्ण सीमांकन स्वच्छता विकास कार्यों, वार्ड क्षेत्र में गिरने जैसी अवस्था में शासकीय भवनों की अतिशीघ्र डिस्मेंटल करने ताकि भविष्य में कोई जनहानि अप्रिय घटना न हो सके, जिम्मेदार सीएमओ एवं अधिकारियों की लापरवाही,नगर एवं वार्ड क्षेत्र के नागरिकों द्वारा एवं एसडीएम कार्यालय विभिन्न कार्यालयों में शासन की योजनाओं एवं संबंधित विषयों को लेकर कार्यालय में आवेदन दिए जाते हैं उस पर भी कोई कार्रवाई एवं संज्ञान नहीं लिया जाता है जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने हेतु कहा जनसमस्याओं का तय समय अवधि में जिम्मेदारी पूर्वक समाधान करने हेतु कहा उक्त विभिन्न जनहित विषयों के संदर्भ में पूर्व एवं वर्तमान के पत्रों के माध्यम से भी दिए उचित समाधान हेतु कहा, अतिशीघ्र जनहित विभिन्न समस्याओं का समाधान एवं पत्रों आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही तय समय अवधि में अतिशीघ्र की जाने का आश्वाशन अधिकारियों द्वारा दिया गया। “इस अवसर पर नगर परिषद सभापति पार्षद विवेक सोनगरा, तहसीलदार मोहित सीनम, नायब तहसीलदार,मुख्य नगरपालिका अधिकारी,प्रशासनिक कर्मचारियों, कालका माताजी मंदिर पुजारी संजय देवड़ा, गोकुल कहार, राजेश भारीवार, सहित वार्ड क्रमांक 06 के क्षेत्र में नागरिकों, पत्रकारगणों,वरिष्ठजनों,माताओं बहनों वार्डवासीयो भी उपस्थित रहे। एवं अधिकारयों को जन समस्याओं से बताया उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *