अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन एतिहासिक तौर पर हुआ सम्पन्न, कवि-कवित्रियां ने श्रोत्राओं को गुदगुदाया,पढ़े पूरी खबर….!
Posted on
Spread the love
जावद । नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होलिका दहन 13 मार्च 2025 गुरूवार को नीमच दरवाजा स्थित श्री परकोटा हनुमान मंदिर के पास अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी सचिव राहुल सिसोदिया की उपस्थिति में एवं ओमप्रकाश कसेरा की अध्यक्षता में एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। संरक्षक नारायण सोमानी ने कहा प्रेस क्लब जावद के तत्वावधान में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में नगर में 10 से अधिक नए नए कवि-कवियत्रियां पहली बार कवि सम्मेलन के मंच पर एक साथ नजर आए जो नगर के लिए गर्व की बात है सैकडो की तादाद में श्रोत्रागण पहुंचे यह पल स्वर्ण अक्षरो में लिखा गया। रजनीश शर्मा (मालवी हास्य) सीतामऊ तबस्सुम अश्क (गीत गजल) उज्जैन मनोहर मन्नू (हास्य संचालन) तोफ़ाखेड़ा दिव्यांश जैन (हास्य फटाखा) रतलाम दीपशिखा रावल (वीर रस) प्रियांशी पूर्णिमा (श्रृंगार) कालापिपल विनोद 9560 हास्य सम्राट मंदसौर अशोक जैन जय जिनेंद्र इंदौर अंकित दीवाना (ओज) नरेंद्र शर्मा (करूण वीर रस) कोटा योगेश शर्मा (वीर रस) सूत्रधार सहित कवि-कवियत्रियां ने एक से बढकर एक अपनी मधुर आवाज से श्रोत्राओं को गुदगुदाया श्रोत्राओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष चौपडा पवन पारीक गोविंदम का केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान किया।कवि सम्मेलन के दौरान सभी के लिए मसालेदार गर्म चाय पोहा जलपान एवं सभी श्रत्राओं के बैठने के लिए कुर्सियां की व्यवस्था की गई। प्रेस क्लब जावद का होली मिलन समारोह में 100 से अधिक सदस्यों का भोजन कैलाश मंदिर पर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा उपाध्यक्ष नोशाद अली उपाध्यक्ष महेश वर्मा सचिव राहुल सिसोदिया सहसचिव अंकित जैन, प्रवक्ता विजयसिंह चौहान कार्यकारिणी सदस्य प्रितेश सारडा श्याम सारडा गोपाल नरवाडिया मेहमूद हुसैन युवराज नामदेव राजेश बंटी बैरागी सहित महिला पुरूष युवाजन श्रोत्रागण मौजूद थे। कवि सम्मेलन मंच का संचालक हास्य कवि मनोहर मन्नू ने किया। कार्यक्रम का संचालन अरूण टेलर ने किया। आभार ओमप्रकाश कसेरा ने माना।