जावद में मधुमक्खियों के आतंक से लोग परेशान,15 दिनों में चौथा मामला आया सामने पढ़े पूरी खबर…
Posted on
Spread the love
जावद । विधानसभा 230 नीमच जिले की तहसील जावद आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया हे जिस में लोग मधुमक्खियों से परेशान हो रहे हे। जावद में वार्ड नंबर 09 में बगड़िया बाजार के मुख्य मार्ग पर
राजू सोनी के मकान के ऊपर मधुमक्खी का एक बड़ा छत्ता लगा हुआ हे।जो कि आने जाने वाले व्यक्तियों को काट रही हे। यही नहीं अब तक कई व्यक्तियों को काट चुकी हे। जिस की शिकायत लोगों ने मकान मालिक को की पर कुछ नहीं हुआ। परेशान हो कर लोगों ने जनसुनवाई में आवेदन दिया ,और कहा हमारे परिवार में अबदुल गफ्फार पिता इशाक मोहमद कल मधुमक्खियों के काटने से चोटिल हो गये हे। जिनका ईलाज चल रहा हे। आय दिन मधुमक्खियां आने जाने वाले लोगों को काट रही हे। छोटे बच्चे वह खेलते हे।वह लोग परेशान हो रहे हे। जिस की शिकायत लिखित में अनुविभागी अधिकारी को जनसुनवाई में की गई।
Spread the love नीमच। 12 नवम्बर 2024, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए […]
Spread the love सीतामऊ – SDM कार्यालय सीतामऊ का घेराव नगर परिषद् सभापति पार्षद 06 द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कर्तव्य कार्यों के प्रति की […]