ठंड को देखते हुए 12वें वर्ष भी कंबल वितरित करने की मुहिम, नोवें दिवस 100 से अधिक कर दिए वितरित पढ़े पूरी खबर….

Spread the love

जावद । नगर में प्रतिवर्षानुसार इस 12वें वर्ष भी मानवता की सेवा ही पुण्य का कार्य को देखते हुए योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी के सौजन्य से ठंड के मौसम में दिनांक 30 नवम्बर 2024 शनिवार को सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक लगाओ फोन कंबल पहुंचेगा आपके द्वार गर्म ऊंनी कंबल वितरित करने की मुहिम का विधिवत शुभारंभ हुआ। नगर में सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक आने वाले दो पहिया वाहनो पर आने जाने राहगीर, बस स्टैंड यात्री प्रतिशालय, रामपुरा दरवाजा, खोर दरवाजा, अठाना दरवाजा, बावल दरवाजा, नगर के गली मौहल़्ले, बाजारो सहित विभिन्न स्थानो पर रात के समय सोने वाले जरूरतमंद महिला पुरूष, बच्चो को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु निःशुल्क गर्म ऊंनी कंबल वितरित करने की मुहिम प्रतिदिन चल रही है। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं हिंंदूवादी नेता नारायण सोमानी, उपाध्यक्ष राहुल सिसोदिया, समाजसेवी श्याम सारडा, संदीप बाफना, आचार्य बुद्धिप्रकाश व्यास, तुषार राठी सहित युवाजनो ने मुहिम के नोवें दिवस 100 से अधिक गर्म ऊंनी कंबल वितरित करके पुण्य का कार्य किया, ठंड के मौसम को देखते हुए यह मुहिम आगे भी चलती रहेगी। आपको बतादे कि गत वर्ष ठंड में 81 दिनो में रिकार्ड तौड 930 गर्म ऊंनी कंबल वितरित करके पुण्य का कार्य किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *