मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नीमच में 14 कन्याओं का विवाह संपन्न। विधायक श्री परिहार ने दिया वर-वधुओं को आर्शिवाद पढ़े पूरी खबर….
Posted on
Spread the love
नीमच। 12 नवम्बर 2024, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए जिला प्रशासन द्वारा देवउठनी ग्यारस के अवसर पर वात्सल्य भवन नीमच में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। नीमच विधायक श्री दिलीपसिह परिहार, नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद कुमार डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े की उपस्थिति में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन में गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा विवाह की रस्म वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न करवाई गई और नवविवाहित वर-वधु को सात फेरे दिलवाए।
इस मौके पर विधायक श्री परिहार एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों , अधिकारी-कर्मचारियों और परिजनों द्वारा वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधी कन्याओं को शासन की ओर से गृहस्थी का सामान एवं उपहार भी प्रदान किए गए। दो कन्यांओं का निकाह भी इस सम्मेलन में हुआ।