नीमच। नीमच जिले के रतनगढ़ मे भील समाज की 4 वर्षीय बालिका जो घर से लापता हो गई थी। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल को लगी । तो उन्होंने गंभीरता दिखाते हुवे तत्परता से एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया को रतनगढ़ भेज दिया। और सकुशल बालिका का पता लगाने का जिम्मा दे दिया। जिसका परिणाम भी सुखद रहा।रतनगढ़ के जैतपुर से गायब हुई बालिका जिसकी उम्र 4 साल बताई जा रही है। उस बच्ची को आलोरी गरवाड़ा के समीप से बरामद कर परिजनों को सोप दिया।।
आदिवासी बच्ची कों रतनगढ़ पुलिस ने खोज निकाला और परिजनों के किया सुपुर्द
