जावद नगर परिषद मे संकट के बदल हटने का नाम ही नही ले रहे है। वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी ने सफाई बंद कर के किया प्रदर्शन। पढ़े पूरी खबर….
Posted on
Spread the love
राहुल सिसोदिया की रिपोर्ट:-
जावद:- जावद नगर परिषद छा रही है सुर्खियों मे। जावद नगर परिषद मे संकट के बादल हटने का नाम ही नही ले रहे। शनिवार को एक ऐसे ही घटना सामने आए जिसमें जावद नगर परिषद के सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई कार्य को बंद किया गया अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी ने उच्च अधिकारियों को शिकायत पर कार्रवाई न होने के कारण आज जावद नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सफाई से विरक्त रहेंगे। सफाई कर्मचारी अपनी मागो को लेकर नगर परिषद मे प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मांगे पूरे नहीं होने पर यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
अब सवाल यह उठता है कि यदि नगर परिषद के कर्मचारी सफाई नहीं करेंगे तो जावद नगर की सफाई कौन करेगा। जावद की सफाई व्यवस्था ठप हो जाने से जावद के नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जावद नगर मे कुल 15 वार्ड है। और सफाई कर्मचारी 84 साथ ही मे 15 – 15 दिवस के लिए रखे कर्मचारी 20,कुल मिला कर 104 सफाई कर्मचारी है। जिसे मे हर वार्ड मे 5,6 कर्मचारी नियम सफाई करते है। वही वार्ड क्र, 11 से लेकर 15 तक सफाई जारी है। वार्ड क्र, 1 से लेकर 10 आज सफाई बंद है। नगर परिषद चल रही है राम भरोसे।