राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष के निर्देश पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का राष्ट्रीय पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मण्डल नीमच पहुंचा। पढ़े पुरी खबर….
Posted on
Spread the love
नीमच l नीमच जिले में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग केंद्रीय मंत्री दर्जा श्रीमति अंजना जी पंवार के निर्देश पर एक दिवसीय दौरे पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल नीमच हिंगोरिया देव रेसिडेंसी होटल पर कल सुबह 11 बजे पहुंचा था l जिसमे दिनांक 23 को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना जी पंवार के एक दिवसीय दौरे पर जिला पंचायत कार्यालय में समीक्षा बैठक नीमच जिले की अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिले के पदाधिकारियों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा बदनाम करने की दृष्टिकोण से झूठी शिकायत करते हुए पदाधिकारियों पर झूठे मिथ्या भ्रष्टाचार का गोरख धंधा करने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सदस्यों को समीक्षा बैठक में अपमानित किया गया था l
उक्त विषय को गंभीर लेते हुवे सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष ने नीमच में जांच करने के निर्देश अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजपाल जी मेहरोलिया को दिए l
उक्त विषय पर नीमच दौरे पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के संस्थापक एवं प्रधान महासचिव राजपाल जी मेंहरौलिया , राष्ट्रीय सचिव जगदीश जी सूद, राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी जिगर जी सोलंकी ,सहप्रभारी अशोक जी गेहलोद ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण जी दीक्षित , साथ में नीमच से प्रदेश महामंत्री गौतम लोठ की गरिमामय उपस्थिति में बैठक ली गई l
जिसमे विगत कुछ दिनों पूर्व नीमच में दिनांक 23,09,2024 को जिला पंचायत कार्यालय में बैठक हुई थी जिसमे अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री गौतम लोट के निवेदन पर नीमच एक दिवसीय दौरे पर आई राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग केंद्रीय मंत्री दर्जा श्रीमति अंजना जी पंवार के समक्ष सफाई मजदूर संघ के जिले के पदाधिकारियों पर अन्य असामाजिक तत्वों के द्वारा मिथ्या भ्रष्टाचार के आरोप के विरोध में महू रोड देव रेसिडेंट देव होटल पर उच्च स्तरीय महत्वपूर्ण जांच कमेटी की बैठक आहूत की गई l जिसमे जावद के भ्रष्टाचार के मुद्दे बैठक में रखा गया l जिस पर सफाई मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री गौतम लोट ने सम्पूर्ण दस्तावेज एवं रिपोर्ट के साथ जानकारी लिखित में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को प्रस्तुत किया और नीमच संघ के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखते हुए जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया l उसके बाद राष्ट्रीय जांच कमेटी के समक्ष जावद नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार राडोदिया ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के मिथ्या आरोप के खिलाफ अपने साक्ष्य कमेटी को देकर अपनी पूरी बात रखकर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई
जिसे राष्ट्रीय कमेटी ने पूरी जानकारी लेकर विस्तार से चर्चा की गई है l
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ
के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दीक्षित ने बताया कि हमारा संगठन समाज क्षेत्र में एवं कर्मचारी के शोषण के विरोध मे आवाज उठाता है और उनके हक के लिए लड़ाई लड़ता है ,हमारे संगठन द्वारा कर्मचारियों को उनका हक दिलाने में हर समय प्रयासरत है अभी जो मामला सामने आया है नीमच जिले से वह बेबुनियाद है जिसमें संगठन व पदाधिकारी को बदनाम करने की गौर साजिश की जा रही है ,अभी जांच में जो दस्तावेज पाए गए हैं कोर कमेटी के समक्ष रखें जाएंगे जो कमेटी का फैसला होगा उस पर आगे कार्रवाई की जाएगी दोषियों बक्सा नहीं जाएगा।
नीमच जांच कमेटी सदस्य एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी जिगर जी सोलंकी ने कहा कि संपूर्ण जानकारी अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नई दिल्ली की कोर कमेटी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत कर निर्णय लिया जाएगा l और दोषियों पर संघ के मध्य से उचित कार्यवाही की जायेगी और तत्काल पद से हटाया जाएगा l और जिन लोगो ने राष्ट्रीय स्तर की कर्मचारी ट्रेड यूनियन संस्था अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ को बदनाम करने की दृष्टिकोण से झूठी शिकायत की होगी l और जांच में उनकी शिकायत झूठी निकली तो उन लोगो पर भी नई दिल्ली से कानूनी कार्यवाही की जावेगी l
इसलिए बहुत जल्द जांच कर संगठन अपना निर्णय नीमच भेजेंगे l
उसके बाद अध्यक्ष श्याम लाल घेंघट ने नीमच नगर पालिका परिषद में विनियमित सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण का आठ माह से वेतन नहीं मिलने की बात रखी जिस पर राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी जिगर जी सोलंकी सहप्रभारी अशोक गेहलोद जी जल्द आयुक्त महोदय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल में प्रतिनिधि मण्डल मिलकर वेतन भुगतान करवाने हेतु मिलेगा l
उक्त जानकारी शहर अध्यक्ष जितेंद्र घेंघट् ने दी l
उक्त बैठक में नीमच वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ,श्याम शरण जी पथरोड़ ओमप्रकाश जी घेंघट,पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप जी पथरोड,दिलीप जी घेंघट, अध्यक्ष श्याम लाल जी घेंघट,मनासा पूर्व अध्यक्ष उमेश जी आदिवाल, कुकड़ेश्वर नगर अध्यक्ष गोपाल जी गोडाल, जीरन नगर अध्यक्ष शेलेंद्र सरपटा, जावद नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार राडोदिया,भादवा माता से जितेंद्र धुलिया , आदि बैठक में उपस्थित हुए l
Spread the loveनशा विरोधी अभियानों के क्रम में, विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने 21.02.2025 को पिपलिया […]