शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव में हेल्थ एंड वैलनेस के अंतर्गत उमंग दिवस मनाया।
Posted on
Spread the love
नयागांव (मप्र) 12 सितम्बर! 12 सितंबर 2025 को मध्य प्रदेश शासन के स्वामित्व वाले कोलोराडो माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य और वेलनेस के निर्देश के तहत सेमेस्टर दिवस का आयोजन किया गया और कार्यक्रम में शामिल थे, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और स्कूल के छात्र-छात्रा क्विज प्रतियोगिता वाद विवाद व्याख्यान कार्यक्रम में भाग लिया कक्षा नौवीं की छात्रा कुमारी गुण, अनाना, हेमन्त कक्षा शास्त्री की संकाय, शबनम खान कक्षा के छात्र सूरज धनकर, आशीष मीना, पहलवान, कुमारी रीनू मीनारों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्रों को धन्यवाद दिया गया, उन्हें अधिकारिक संस्था प्रधान गजेंद्रसिंह डीलर ने दिया, उन्होंने छात्र-छात्रा के भविष्य की शुभकामनाएं दीं!
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन मिथिला वर्मा द्वारा किया गया, अंत में सभी का महोत्सव बिगिका ने माना
Spread the loveजिरन:-मदक पदार्थ पदार्थो के विरुद्ध नीमच पुलिस का अभियान छोटा हाथी लोडिंग टेम्पो मे ब्लू त्रिपाल से ढक्कर 04 सफेद प्लास्टिक के कट्टो […]
Spread the loveराहुल सिसोदिया की रिपोर्ट- नीमच:- नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर माननीय श्री हिमांशु चंद्रा, सीईओ श्री गुरु प्रसाद के आदेशानुसार और […]