धनेरिया कला के सरपंच ने लेवड़ा गांव के शासकीय स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया, साथ ही बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गये पढ़े पूरी खबर…
Posted on
Spread the love
नीमच। ग्राम पंचायत धनेरियाकला के गांव लेवड़ा में शा.प्रा. विद्यालय लेवड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में धनेरियाकला के सरपंच राजेश राठौर, APC महोदय अंबिकाप्रसाद जोशी,नीमच की आवाज के संपादक बेनाडिक कपूर, रोहान वर्मा इंजीनियर , कार्यक्रम का संचालन छोटे बच्चों द्वारा मां शारदा का गाना गाकर कार्यक्रम की शुरुवात हुई उस के बाद सरपंच राजेश राठौड़ द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम में अंबिका जोशी द्वारा बच्चों को वृक्षारोपण के बारे में जानकारी बताई। और कहा कि वृक्षों की देखरेख करना जरूरी है इसी के साथ स्कूल के प्रधान अध्यापिका श्रीमती मनीषा मौर्य शिक्षिका संगीत कटारिया जन शिक्षक रंजिता चौहान,एवं कार्यक्रम का आभार छोटे बच्चों ने मना।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनेरियाकला के सरपंच राजेश राठौर,अंबिका प्रसाद जी जोशी ऐपीसी महोदय,जसवंत कर्पिक जन शिक्षक, रंजना जी चौहान जन शिक्षक, मनीषा मौर्य प्रधानाध्यापिका, श्रीमती संगीता कटारिया शिक्षिका उपस्थित है।