मान गए संतोष जी आप को हजारों कार्यकर्ताओं की जो पीड़ा थी वह आज आप की जुबान पर थी!
राहुल सिसोदिया रिपोर्ट:–
नीमच – सत्ता संगठन सब कुछ देने वाला कार्यकर्ता होते है लेकिन उनका उपयोग पना प्रमुख तक वोटर को वोट डलवाने तक रहता है लेकिन वह कार्यकर्ता आज अपने आप को हमेशा की तरह छला सा महसूस कर रहा है नीमच जिले के प्रत्येक गांव के यही हालात है चाटुकार चुनाव जीतते है पीछे लग जाते है आज जो संतोष जी के शब्द थे वह पार्टी निष्ठावान लोगों की आवाज थी सब जानते है भटनागर जी चोपड़ा संगठन के कार्य के लिए रात दिन कितनी मेहनत करते है यह सब जग जाहिर है लेकिन बीजेपी का एक धड़ा अपने अपने वालों को उठाने मै लग गया बल्कि उसका संगठन से कभी कोई नाता नहीं रहा बल्कि वीवीआईपी के कार्यक्रम मै तो स्वागत के लिए मंडल ओर जिला के पदाधिकारी को हटाकर पना प्रभारी से स्वागत करवाना चाहिए ना कि चाटुकारों को आगे लाकर अभी भी समय है जागो नहीं तो जिनको चुनावी भाषण जो देव दुर्लभ कार्यकर्ता कहा जाता है वह वाकई में देव दुर्लभ ना हो जाए!