जावद निवासी गौरव ने गटका जहरीला पदार्थ, परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल, पर उपचार के दौरान हो गई मौत, आज जिला अस्पताल में हुआ पीएम, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
Posted on
Spread the love
नीमच। जिले में एक युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई, फिर बुधवार सुबह मृतक का पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। घटना मंगलवार देर शाम की जावद थाना क्षेत्र के जावद नगर की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गौरव पिता राजा बाबू (35) निवासी जावद ने टोकना माता मंदिर पर अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को जहरीला पदार्थ गटक लिया, तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत उपचार के लिए ज्ञानोदय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां देर रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।जिसके बाद मृतक गौरव के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां बुधवार सुबह पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक के आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है, वहीं पुलिस जांच के बाद सम्भवतः इसका खुलासा हो जाएगा।