नीमच में डीपी ज्वेलर्स ने दिखाया अपने सुप्रसिद्ध शोरूम के बाहर भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, जननेता सोमानी सहित युवाजनो ने की प्रशंसा साथ ही यह बात कही, यह पढे खबर..!
Posted on
Spread the love
जावद। नीमच में सोने के बडे व्यापारी सुप्रसिद्ध डीपी ज्वेलर्स द्वारा अपने आलीशान शोरूम के बाहर बडी एलईडी से भारत-पाकिस्तान का मैंच लाइव प्रसारण दिखाया। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, सचिव राहुल सिसोदिया सहित नीमच नगरवासी बडे चाह से लाइव प्रसारण मैंच देखकर डीपी ज्वेलर्स की प्रशंसा की। इसके साथ ही महामुकाबला में भारत की एकतरफा जीत पर दर्शको ने भारत की जीत पर बधाई दी साथ ही डीपी ज्वेलर्स का आभार माना। मैंच के दौरान विराट कोहली ने शतक भी लगाया। एक बार पुनः प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी ने डीपी ज्वेलर्स के संचालक को बधाई देकर भविष्य में भी खेल के प्रति एसा ही सहयोग की अपेक्षा की।