अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने किया जावद तहसील कार्यकरिणी का विस्तार, इस मौके पर यह, यह थे मौजूद पढे पूरी खबर….
Posted on
Spread the love
जावद । अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने तहसील स्तर पर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार के लिए जावद नगर परिषद के पास बाल मंदिर परिसर पर बैठक का आयोजन किया। सर्वप्रथम वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्री महर्षि वाल्मीकि महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जावद तहसील अध्यक्ष पद पर कमल कंडारा, जावद नगर अध्यक्ष अनिल राड़ोदिया जावद को नियुक्ति अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष श्यामलाल घेघट, संरक्षक नवीन चौहान, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बालकिशन सारिये, जिला सलाहकार ओमप्रकाश घेंघट, जिला प्रभारी दिलीप पथरोड़, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप घेंघट, नीमच नगर अध्यक्ष संदीप चौहान की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, जिला सलाहकार चंद्रशेखर जायसवार, जावद तहसील अध्यक्ष मुकेश राडो़दिया, रवि कंडारा सहित समाजजन मौजूद थे।
Spread the loveनीमच:- नीमच विधानसभा में लगातार उपलब्धियों का दौर चल रहा है। उसी कडी में म.प्र.विधानसभा से रेल्वे की महत्वपूर्ण समिति डीआरयूसीसी में नीमच […]