मेवाड क्षेत्र की सुप्रसिद्ध मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार के अनुभव राठौड़ द्वारा जावद प्रेस क्लब की नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों का किया सम्मान नगर मे हो रही प्रशंशा पढ़े पूरी खबर….

Spread the love

जावद। नगर एवं आसपास क्षेत्र में जावद प्रेस क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्यों का स्वागत, सम्मान करने का क्रम निरंतर जारी है। शुक्रवार को रात्रि 8 बजे बस स्टैंड स्थित अतिप्राचिन श्री बटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर मेवाड क्षेत्र की जाने मानी सुप्रसिद्ध मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार के प्रतिनिधि असिस्टेंट प्रोफेसर अनुभव राठौर द्वारा जावद प्रेस क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह में जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, उपाध्यक्ष नोशाद अली, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव राहुल सिसोदिया, विधि सलाहकार शांतिलाल प्रजापत, कार्यकारिणी सदस्य राजेश बंटी बैरागी, युवराज नामदेव, मेहमूद हुसैन, श्याम सारडा सहित नवनियुक्त सदस्यों को राजस्थानी पगडी, साल, मोमेंटो, कॉलेज किट, केरी बैग सहित विभिन्न सामग्री देकर सम्मानित किया गया। जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी ने कहा नगर में पहली बार देश की सबसे अग्रणीय शैक्षणिक संस्था मेवाड़ यूनिवर्सिटी राजस्थान द्वारा सक्रिय लिखने वाले पत्रकार संगठन प्रेस क्लब के सदस्यों का सम्मान किया, मेवाड़ विश्वविद्यालय ने मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के सहयोग से एक नई और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रतिभाशाली और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को शिक्षा में मदद करना है जो वित्तीय कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं, परंतु शिक्षा के प्रति उनकी मेहनत और समर्पण उत्कृष्ट है।इस योजना के तहत, चयनित छात्रों को 100% छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसमें 50% ट्यूशन और हॉस्टल फीस (जिसमें पंजीकरण शुल्क, परीक्षा शुल्क, मेस चार्ज आदि शामिल हैं) का वहन मेवाड़ विश्वविद्यालय करेगा, जबकि शेष 50% फीस मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति योजना 12वीं कक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए है।इस पहल के अंतर्गत 4 वर्षीय और 5 वर्षीय यूजी कार्यक्रमों के लिए छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाएंगी, जिनमें B.Tech., BBA-MBA (इंटीग्रेटेड), BHM, B. Pharma, B.Sc. (कृषि), BMLT, BOT, BPT, BA-LLB, BBA-LLB, B.Tech. जैसी शैक्षिक शाखाएं शामिल हैं। इस योजना के तहत कुल 100 छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा, जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर हैं और सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ नहीं उठा सकते।मेवाड़ विश्वविद्यालय और मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन का यह साझा प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में समाज के सभी वर्गों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करेगा और छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम और आगे बढ़ने में मदद करेगा। यह पहल छात्रों के सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उन्हें एक समर्पित और प्रोत्साहक शैक्षिक वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी।मेवाड़ यूनिवर्सिटी देश के ही नही विदेशी छात्रो की पहली पसंद एवम सवाधिक प्लेसमेंट करवाने वाली संस्था है एसी संस्था ने हमारा सम्मान किया जो हम सर्देव याद रखेंगे। इस मौके पर मेवाड यूनिवर्सिटी के अनुभव राठौर सहित नगरवासी मौजूद थे। मेवाड यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मान होने पर जावद प्रेस क्लब की नगर में जगह, जगह प्रशंसाए हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *