दिगम्बर समाज के दीक्षार्थी मुमुक्षु निर्मल कुमार पाटनी बने श्री वीरगुप्त महाराज, नगरवासियों ने देखा लाईव प्रसारण पढ़े पूरी खबर…..

Spread the love

जावद। देश-प्रदेश के लाखो करोडो लौगों के साथ साथ नीमच जिले के जावद निवासियों ने भी टीवी मोबाइल पर चलने वाला पारस चैनल दीक्षा चैनल के लाईव प्रसारण के माध्यम से जावद निवासी दीक्षार्थी मुमुक्षु निर्मल कुमार पाटनी द्वारा संतो की मौजदूगी में दिगम्बर जैन संतश्री के रूप में दीक्षा लेते देखा। जावद नगर के जैन समाजजन एवं परिवार के महिला पुरूष युवाजन भी कनार्टक दीक्षा स्थल पर पहुंचकर साक्षी बने। जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी प्रमोद पाटनी ने बताया नगर के लिए गौरव की बात है

कि भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतो पर चलकर गृहस्थ अवस्था को त्यागकर दिगम्बर जैन समाज के आचार्य दर्शन सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से साथ ही आचार्य श्री गुप्ती नंद महाराजजी से वरूर हुबली कनार्टक में 19 जनवरी 2025 रविवार को आयोजित दीक्षा कार्यक्रम में जावद निवासी दीक्षार्थी मुमुक्षु निर्मलकुमार पाटनी श्री वीरगुप्त महाराज के रूप में दिगम्बर जैन संत बने। जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी उपाध्यक्ष राहुल सिसोदिया श्याम सारडा जैन समाज के प्रमोद पाटनी सुधीर पाटनी तपन पाटनी पिंटू पाटनी गुंजन पाटनी समाजसेवी बट्टू जैन सहित नगरवासी एवं जैन समाज के महिला पुरूष युवाजनो ने टीवी पारस चैनल दीक्षा चैनल के माध्यम से लाईव प्रसारण के दौरान लाईव देखा। यह पल नगर के इतिहास में सुनहरे अक्षरो में लिखा गया। उल्लेखनीय है 2 माह पहले 6 नवम्बर 2024 को दीक्षार्थी निर्मलकुमार पाटनी का बैंड-बाजो ढोल-ढमाको की थाप पर नगर में विशाल वर घोडा निकला था। नगर में जगह जगह स्वागत अभिनंदन हुआ। विशाल वरघोडा का सराफा बाजार में हिंदूवादी नेता एवं अध्यक्ष नारायण सोमानी समाजसेवी पियुष सोलीवाल के नेतृत्व में स्वागत किया साथ ही दीक्षार्थी श्री निर्मलकुमार पाटनी का तिलक निकालकर साल श्रीफल केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान करके नागरिक अभिनंदन के साथ बहुमान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *