जावद:- जावद के रहने वाले अमन पिता मियाज रंगरेज निवासी रामपुरा दरवाजा जावद ने सोमवार दोपहर उम्मेदपुरा में नाबालिग से छेड़छाड़ की । घटना की जानकारी लड़की के परिजन को पता चली। तो उन्होंने इसकी शिकायत जावद पुलिस थाने में की।
शिकायत पर पुलिस ने अमन रंगरेज के खिलाफ पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। परिजन ने बताया कि अमन रंगरेज लड़की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सब इंस्पेक्टर रंजना डावर ने बताया कि अभी आरोपी पकड़ में नहीं आया है, जल्द ही पुलिस पकड़ लेगी।