अवैध खनन के खिलाफ जीरन प्रशासन व पुलिस की कार्यवाही, चार ट्रेलर एवं एक पोकलेन मशीन जप्त पढ़े पूरी खबर…

Spread the love

नीमच:- कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशों पर रविवार को तहसीलदार जीरन नवीन गर्ग के नेतृत्व में राजस्व पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम ने ग्राम हरनावदा के मजरा गोविंदपुरा में अवैध उत्तखनन को लेकर चार ट्रेलर एवं एक पोकलेन मशीन जप्त करने की कार्यवाही की गई।

जानकारी मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक

अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासनिक

टीम को मौके पर देखकर अवैध उत्खनन करने वाले

अधिकारियों की गाड़ी को देखकर भाग गए। टीम ने

मौके पर से चार ट्रेलर व एक पोकलेन मशीन जप्त

कर खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर की सुपुर्दगी में दी

है। मौके पर तहसीलदार नवीन गर्ग, थाना प्रभारी

मनोज जादौन के साथ जीरन का पुलिस बल,

पटवारी नवीन तिवारी व राधेश्याम सोनगरा उपस्थित

थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *