कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शौकीन पटेल उतरे मैदान में,नगर परिषद के खिलाफ सोपा ज्ञापन पढ़े पूरी खबर…..
Posted on
Spread the love
राहुल सिसोदिया की रिपोर्ट’:-
जावद:- जावद नगर परिषद छा रही सुर्खियों में । जावद नगर में हर गली चौराहे पर नगर परिषद द्वारा आम रोड को बेचने की चर्चा चल रही है। नगर परिषद के मनमाने रवैये से जावद के नागरिक हो रहे हैं परेशान। वही नगर परिषद द्वारा आम रास्ते को बेचने के विषय में उच्च अधिकारी को विज्ञापन सोपा गया वहीं जब इस की जानकारी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शौकीन पटेल को मिली तो वो जनता के हित के लिए उतरे मैदान मे। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शौकीन पटेल उनके साथी कार्यकर्ता ने नगर परिषद पर लगाये। गंभीर आरोप ,मन माने रवैये से चला रहे हैं नगर परिषद।
जावद काग्रेस कमेट के अध्यक्ष शौकीन पटेल ने नगर परिषद पर लगाया गभीर आरोप…
नगर परिषद जावद इन दिनो नगर की किमती, सार्वजनिक उपयोग की भूमि को ओने-पौने दामो में, अवैध रूप से बेच दिया गया। वार्ड क्र. 6 में आम रास्ते की भूमि है जिस पर सी सी रोड बना हुआ है। जिस मे नगर में आकोश का माहौल है। रास्ते की भूमि का अंतरण तुरंत रद्द किया जाने की अपील की।
बस स्टेण्ड पर सब्जी मार्केट में भीतर आने-जाने के दोनो ओर रास्ते रहे है। इन रास्तों को बंद कर अनुचित रूप से दुकाने बनाकर विक्रय कर दी है।
रामपुरा दरवाजा पानी की टंकी के नीचे बने मार्केट की दुकानों के दो रास्ते की भूमि अवैध रुप से बेच दी।
खोर दरवाजा नाले से मोतीपुरा की ओर लगी नाले की भूमि जिस पर पहले नगर परिषद अवैध रूप से दुकाने बना रही थी, जिसे प्रशासन ने रोक लगाई थी. यह भूमि नगर परिषद की न होने के बावजूद इस भूमि के तीन भूखण्ड अवैध रुप से विक्रय कर बेचने का आरोप लगाया।
नगर परिषद का बस स्टेण्ड मुख्य स्थल पर लगा हाई मास्क अकारण हटाकर नगर परिषद को लाखो रुपये का नुकसान पहुंचाया।
वन विभाग के कार्यालय के पास रिक्त शासकीय भूमि अवैध रुप से हथिया ली गया। व नगर परिषद में नामंतरण करा दिया।
इस मन माने रवैया से नगर परिषद चलाई जा रही है जो की गलत है। जिससे जावद की जनता परेशान हो रही है। वही आक्रोश का माहौल है। जावद की जनता को परेशान देखते हुए। नगर कांग्रेस अध्यक्ष शौकीन पटेल, मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राठौर ,सेक्टर अध्यक्ष विजय तिवारी ,पूर्व जनपद अध्यक्ष सतनारायण पाटीदार ,पूर्व उपाध्यक्ष रमेश ग्वाला ,शांतिलाल जी जड़ोतिया ,राजीव शर्मा, मोहन पाटीदार मंडलम अध्यक्ष दिनेश वैद्य,पूर्व सरपंच महेश चौधरी ,पूर्व पार्षद फजल नबी ,युवराज जरिया लाला राठौर, भूपेंद्र शर्मा आदि कार्यकर्ता ने मिल कर एसडीएम को सोपा ज्ञापन। वह वार्ड क्र. 06 के रास्ते की भूमि अंतरण तुरंत रद्द किया जाने की अपील की।