जावद में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक और मामला,दिव्यांग के साथ धोखाधड़ी कर कृषि भूमि पर काट दी अवैध कॉलोनी पढ़े पूरी खबर..

Spread the love

राहुल सिसोदिया की रिपोर्ट:–

जावद। जावद तहसील मुख्यालय के समीप अवैध कॉलोनी का मामला आया सामने जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव के सख्त निर्देश के बाद भी अवैध कॉलोनी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वही जमीन मालिक का कहना है कि मेरे साथ धोखाधड़ी कर अवैध कॉलोनी काटी गई। जिस की लिखित शिकायत प्रशासन को।

सत्ता के नशे में चूर हो कर लोगो की जमीन हड़पना,अवैध कॉलोनी काटना ,धमकी देना, कही न कही सत्ताधरी नेता का संरक्षण प्राप्त है। जिस का भरपूर फायदा उठाया जा रहा है।

क्या हे पूरा मामला।

शिकायत करता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जावद मुख्यालय के सामने उस की कृषि भूमि सर्वे नंबर 1891/3/1/1/1/1/1 रकबा 0.608 हेक्टेयर, ग्राम जावद स्थित है,जिस पर बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि अभिषेक भारद्वाज (पत्रकार) ने धोखे से उसकी भूमि का विक्रय किया और फिर उसी पर धोखे से प्लाट काट कर अवैध रूप से सीसी रोड बनाकर प्लॉटिंग कर प्लाटों की नंबरिंग कर दी गई।  जिसका नाम रिद्धि सिद्धि विहार कॉलोनी रखा गया। जिस में कुल 24 प्लाट लोगों के नाम रजिस्ट्री भी करवा दी गई है। वह भूमि मालिक के द्वारा भूमि व्यापवर्तन नहीं कराया गया है। क्रेता ने स्वयं ही भूमि व्यपवर्तन कराया है। वही दिव्यांग कैलाश शाहू (तेली) निवासी जावद से विक्रय पत्र कराकर जमीन को धोखे से ले ली गई। वही जब रजिस्ट्री की बात आई तो बोला की टुकड़ों में पैसे देने की बात कही गई। जिस पर प्लॉटिंग कर लोगो से पैसे भी ले लिए गए। पर भूमि मालिक कैलाश शाहू को उसकी जमीन का मूल पैसा भी नहीं दिया गया। और टालम–टोल करता रहा और विश्वाश में लेकर रजिस्ट्री कराता रहा जब कैलाश शाहू ने उस की जमीन का पैसा मांगा तो उसे धमकी देने लगा और कहा राजनीति में मेरे अच्छी पकड़ है जो करना हो जो कर ले। पेशे से पत्रकार हु। कोई मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता। जब दिव्यांग कैलाश शाहू ने लिखित में राजस्व विभाग , प्रशासन को शिकायत की तो उसे डरा धमका के शिकायत वापस लेने का दबाव भी डाल रहा है।वही शिकायत करता ने राजस्व विभाग, प्रशासन से पूरे मामले की जांच की मांग की।

पूर्व में हो चुकी हे शिकायत।

बता दे कि यह कोई पहला मामला नहीं जिस में अभिषेक भारद्वाज पर आरोप लगे हैं। जावद मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम बावल में अवैध कॉलोनी काटने का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है जिस पर धारा 61 डी के तहत कारवाही करने के आदेश दिए गए। लोगो की जमीन हड़पना इन का मुख्य पेशा बन चुका है। जिससे इनके सत्ता धारी आका की छवि भी धूमिल करने में लगे हैं जिस का परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतना पड़ेगा। सत्ता के नशे में चूर हो कर लोगो की जमीन हड़पना,अवैध कॉलोनी काटना ,धमकी देना, कही न कही सत्ताधरी नेता का संरक्षण प्राप्त है। जिस का भरपूर फायदा उठाया जा रहा है।

पूर्व में भी हो चुकी एफआरआई नहीं हुई कार्रवाई।

बतादे की पूर्व में अवैध कालोनी काटने के मामले में एफआरआई हुई थी। जिस में राजनीतिक संरक्षण के चलते आज दिन तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता को मजबूरन हो कर न्याय के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा पड़ा। जिस में धारा 61 डी के तहत कार्रवाई के आदेश हुआ जिस पर भी अभी तक कोई कारवाही नहीं हुआ।

इनका कहना है।

अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत पर अभिषेक सहित क्रेता विक्रेता को नोटिस जारी किया है। वही पटवारी से पूरी विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है। वही ग्राम बावल के एफआईआर आदेश मामले में भी तहसीलदार की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। कुछ लोग छूट गए थे उनसे जवाब माँगा गया है। दोनों ही मामलों में जल्द निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। प्रीति संघवी, एसडीएम जावद।

अवैध कॉलोनी का मामला में आदेश के अनुसार क्रेता विक्रेता को नोटिस जारी किया है। जिस पर दिनांक 4/10/25 दोपहर को उपस्थित होना था जिस में मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया जांच अभी जारी है जल्द ही पूर्ण रिपोर्ट एडीएम को दी जाएगी। कन्हैया लाल खेमवानी हल्का पटवारी जावद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *