जावद पुलिस को मिली सफलता, अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाला चढ़ा पुलिस के हाथे क्या हे पूरी मामला पढ़े पूरी खबर….

Spread the love

राहुल सिसोदिया की रिपोर्ट

जावद। मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत् जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद रोहित राठौड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद जितेन्द्र कुमार वर्मा की टीम के द्वारा एक हुंडई कम्पनी की आई 20 कार से चार कट्टी में भरा कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 01 आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 26.08.2025 को अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस टीम द्वारा मोरका फंटा पर नाका बंदी लगाई गई थी। नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई कम्पनी की आई 20 कार में 04 कट्टो में भरा 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के तहत् जप्त कर कार चालक रामप्रसाद पिता निर्भयराम धाकड उम्र 29 साल निवासी रायलाकुआ शास्त्री मार्ग जावद को मौके से गिरफतार कर गिरफतारशुदा आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस की धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

वही सूत्रों की माने तो जांच के दौरान अन्य व्यक्ति भी शामिल हो ने की खबर भी सामने आ रही है जो कि पायरेटिंग कर रही थी। जो कि जांच का विषय बना हुआ हु।जिस में एक ही समाज के व्यक्ति के होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

 

इन का कहना है।

सूचना मिली थी। एक ई 20 कार में तस्करी की जा रही हे। जिस पर मोरखा फेंटे पर नाका बंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी जावद रामप्रसाद पिता निर्भयराम धाकड़ को पकड़ा गया है जिस से पूछ ताज जारी है कि वह माल कहा से लाया। वह इस के साथ कौन कौन शामिल हैं जिस पर अभी जांच चल रही है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका

 निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा, सउनि अर्पिता बोहरा, प्रआर शेलेन्द्रसिंह,प्रआर नटराजसिंह झाला,प्रआर सुरेश पाटीदार,श्यामसिंह देवडा आरक्षक ,सुनिल डिंडोरआरक्षक,पंकज कुमावत आरक्षक,की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *