राहुल सिसोदिया की रिपोर्ट:–
जावद।कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन
में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के अभियान के तहत गुरुवार को जावद से 5 किलोमीटर दूर स्थित हनुमंतिया ग्राम में लगभग ढाई बीघा जमीन पर अवैध अतिक्रम कर रखा था।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्रीमती प्रीति संघवी के मार्गदर्शन में तहसीलदार नवीन गर्ग तहसील जावद के शासकीय सर्वे नंबर 826 रकबा 0.50 हैक्टेयर पर चल रहे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से मुक्त कराया।वही ग्राम हनुमंतिया में एक ही समाज के व्यक्तियों के द्वारा सामाजिक धर्मशाला निर्माण के लिए सर्वे ने नंबर 826 पर समतलीकरण कर तार फेंसिंग कर जाली लगाकर अतिक्रमण किया गया था।
जिस पर से न्यायालय तहसील दर जावद में 6व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जुर्माना अधिरोपित करते हुए शासकीय भूमि से बेदखली का आदेश किया गया था । जिसमें दल गठित कर सोमवार 18 अगस्त को 2025 को अतिक्रमण हटाने हेतु दल गठित किया गया। राजस्व विभाग के उक्त दल द्वारा गुरुवार 21 अगस्त 2025 को शासकीय भूमि पर से खंभे व तार फेंसिंग, जाली को हटाकर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया लगभग 30 लाख रुपए मूल्य की उक्त शासकीय भूमि को अतिक मण से मुक्त करवाया गया है। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री श्री नवीन गर्ग, राजस्व निरीक्षक श्री दिलीपसिंह चुंडावत, पटवारी सर्वश्रीकुणाल सैनी, अक्षय बोराणा, दीपेंद्र सिंह राठौर, दीपक बनोदा, कैलाश यादव, पंकज तोमर, राजकुमार शर्मा, हिमांशु तिवारी कन्हैयालाल खेमवानी व 50 कोटवारों का दल उपस्थित था। यह जानकारी तहसीलदार श्री नवीन गर्ग द्वारा दी गई।

वही सूत्रों की माने तो सरकारी जमीन को बेचना और खरीदन कानूनी जुर्म के श्रेणी में आती है। जिस जेल का भी प्रावधान है।वही जानकारी के अनुसार सरकारी बैश कीमती जमीन को उच्चे दामों में खरीदने की सूचना है।जिस पर अभी तक प्रशासन के हाथ नहीं पहुंचे। सरकारी जमीन का सौदा करने वालों पर भी होनी चाहिए कारवाही।फिलहाल तो जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया।देखना यह हे कि आगे फिर से अतिक्रमण होता है या नहीं।
