जावद में शासकीय जमीन में अतिक्रमण करने वाले पर जुर्माना होने के बाद भी कर डाली तार फेंसिंग। पढिए पूरी खबर…
Posted on
Spread the love
राहुल की सोसाद रिपोर्ट
जावद। शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जहां जावद में 5 किलोमीटर दूर स्थित हनुमंतिया ग्राम में सरकारी बैश कीमती करीब ढाई बीघा जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पर कारवाही हुआ थी जिस पर अतिक्रमण करने वालों को जावद तहसीदार नवीन गर्ग ने जून माह में जुर्माना भी किया था साथ ही जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।
जिस का खसरा नंबर 826 के अनुसार शासकीय होकर मध्य प्रदेश के नाम से दर्ज है, उक्त नंबर के अतिरिक्त हनुमंतिया जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों और शासकीय भूमि के बड़े हिस्से पर अतिक्रमण किया गया है जिससे हालात यह है कि एक किसान अगर ट्रैक्टर चला कर निकलता है तो सामने से आने वाले मोटरसाइकिल चालक को भी एक साइड में रुकने के लिए जगह नहीं मिलती है, यहां पर कुछ लोगों ने शासकीय भूमि पर बड़े-बड़े मकान एवं मवेशियों को बधने के लिए बाडो का कच्चा एवं पक्का निर्माण करवा रखा है, परंतु शासकीय भूमि पर किए जा रहे उक्त अतिक्रमण के खिलाफ कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।
डेढ़ माह पहले का वीडियो जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
पूरा में भी हुआ थी शिकायत
बतादे की पूरा में जिला कलेक्टर हिमांशुचंद्रा, जावद एसडीएम प्रीति सांघवी,जावद तहसीलदार नवीन गर्ग,को लिखित में शिकायत की थी जिस का परिणामस्वरूप 6 लोगों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में जुर्माना भी किया साथ ही जमीन को अतिक्रमण मुक्त भी कराया गया।
पर डेढ़ माह के अंदर ही फिर से अतिक्रमण कर तार फेंसिंग कर दी गई। जिस से ये तो साफ दिखता है कि हम नहीं सुधरेंगे। वही अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलाद होते जा रहे है। जिस पर प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए। जब इस विषय पर जावद एसडीएम प्रीति सांघवी से चर्चा करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाए।
12/8/25 का वीडिय जिस अतिक्रमण कर तार फेंजिग की गई।
पर डेढ़ माह के अंदर ही फिर से अतिक्रमण कर तार फेंसिंग कर दी गई। जिस से ये तो साफ दिखता है कि हम नहीं सुधरेंगे। वही अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलाद होते जा रहे है। जिस पर प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए। जब इस विषय पर जावद एसडीएम प्रीति सांघवी से चर्चा करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाए।
वही हल्का पटवारी कुनाल सेनी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि अतिक्रमण की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर रिर्पोट बना कर उच्च अभिकारी जावद एसडीएम प्रीति सांघवी को दे दी गई। जिस पर उचित कारवाही कर अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
सूत्रोकी माने तो यह मामल जिला कलेक्टर तक पहुंचा गया। अब देखना ये हे कि अधिकारी पर क्या कदम उठाते हैं।
Spread the loveपुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह […]