मारुति स्विफ्ट डिजायर में 63 किलो डोडाचूरे की तस्कर, रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता पढ़े पूरी खबर…

Spread the love

रतनगढ़। नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत रतनगढ़ थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने स्वीफ्ट डिजायर कार (RJ14 WC 9666) से 63 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। यह मादक पदार्थ रतनगढ़-नीमच-सिंगोली मार्ग पर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

 पुलिस ने मौके से कार चालक आरोपी प्रकाश उर्फ पप्पू पिता भेरूलाल गुर्जर (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम रेतिया, थाना रानपुर, जिला कोटा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। जब्त डोडाचूरा तीन काले प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10.80 लाख रुपये बताई जा रही है।

 यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया व एसडीओपी जावद निकिता सिंह के निर्देशन में, थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र झा के नेतृत्व में अंजाम दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 थाना रतनगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *