डोडाचुरा से भरी पिकअप पलटने से एक युवक की मौत का मृत युवक की हुई शिनाख्त – सरकारी एजेंसी द्वारा पीछा करने की बात आई सामने! – पुलिस सभी पहलू पर कर रही है जांच पढ़िए राहुल सिसोदिया की खबर….

Spread the love

डोडाचुरा से भरी पिकअप पलटने से एक युवक की मौत का

मृत युवक की हुई शिनाख्त

– सरकारी एजेंसी द्वारा पीछा करने की बात आई सामने!

– पुलिस सभी पहलू पर कर रही है जांच।

 : मध्यप्रदेश के नीमच में एक डोडाचूरा की पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पैड से जा टकराई जिसमे एक युवक की पिकअप में दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस सनसनीखेज मामले में मृत युवक की शिनाख्त पुलिस के द्वारा कर ली गई है। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय गोपाल प्रजापत निवासी निम्बाहेड़ा तहसील के रूप में हुई है।

दरअसल सूत्रों के अनुसार देर रात्रि में डोडाचुरा से भरी पिकअप का पीछा नारकोटिक्स विंग की टीम के द्वारा किया जा रहा था।

जिसके चलते हड़बड़ाहट में तस्कर की पिकअप खोर नो-तोरण के समीप मोड़ पर खाई में पेड़ से टकराते हुवे खाई में जा गिरी। मामले में जावद पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। पिकअप वाले रूट पट जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है। हालांकि पूरे मामले में नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने इस पर जांच करने के बाद ही पुष्टि करने की बात कही है। वही मृत युवक के शव को नीमच जिला अस्पताल में पीएम के लिए रखा गया है। जहाँ पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुँचे है।

गौरतलब है कि मालवा का नीमच जिला अफीम का गढ़ माना जाता है, यहां पर अफीम सहित डोडाचुरा की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है। पूर्व में भी इस तरह के कई हादसे देखने को मिले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *