जावद:-नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों धोका धड़ी से लाखों रुपए की अवेध वसूली का आरोप । अखिल भारतीय श्रमिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप हरिजन और उनके मित्र किशनलाल डागरा, राजेश कंदरा पर सफाई कर्मचारियों से नियमितता (इस्थाई) करने के नाम से सफाई कर्मचारियों से अवेध रूप से पैसे लेने की घटना सामने आई है। जिस मे प्रदीप हरिजन ने किसी से 25 हजार तो किसी ने 15 हजार रूपयो के अवैध रूप से पैसे लिए।और यह भी कहा है कि मेरी दिल्ली तक पनाहुच है, हमारा अखिल भारतीय स्वतंत्रता श्रमिक संघ नीमच जिले का नाम चलता है। अधिकारी से हमारी अच्छी पहचान है।
लगभग 22 गरीब वाल्मिकी समाज के कर्मचारी से प्रदीप वह उस के मित्र ने नियमित करने के नाम से पैसा लिया है।पास। जिसमें भेरू लाल लोट, मुकेश लोट, अर्जुन राडोदिया, देव बाई कलाबाई जमना बाई जैसे स्वतंत्रता कर्मचारी शामिल हैं। जिस मे नियमितीकरण (स्थाई) करने के नाम से पैसे के लिए।
सफाई कर्मचारियों को पता चला कि ना तो उनका कोई नियमितीकरण हुआ है और ना ही किसी की नौकरी लगी है। प्रदीप हरिजन और उनके दोस्त किशनलाल डागरा, राजेश कंदरा से पूछा गया। तो उन्होंने कहा कि वो तो हमारे खर्चे के लिए थे।, हमारी दिल्ली तक और पुलिस और जिला प्रशासन से सेटिंग है.. इस विषय में जावद नगर परिषद सी.एम.ओ. को सार्जेंट सोप गया।
बताइये उस विषय मे जावद एस. डी. एम, थाना प्रभारी जावेद की पोस्ट पर अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई। सफाई कर्मचारियों को कई माह से स्टेशन, प्रशासन में चक्कर आ रहे हैं। जिस पर अभी तक कारवाई नहीं गई।
इस मामले में नगर परिषद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। या ये भी मामला उच्च अधिकारी द्वारा दबा दिया जायेगा।