जिरन:-मदक पदार्थ पदार्थो के विरुद्ध नीमच पुलिस का अभियान छोटा हाथी लोडिंग टेम्पो मे ब्लू त्रिपाल से ढक्कर 04 सफेद प्लास्टिक के कट्टो में परिवहन किया जा रहा है 72 किल गैगम डोडाचूरा जप्त 01 तस्कर पकड़ थाना जीरन को मिली सफलता
मुख्य मंत्री सर के प्रदेश सहकारिता नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस कप्तान सर, जिला नीमच श्री नामांकित दल, पुलिस अधीक्षक जिला नीमच एवं अतिरिक्त सहायक पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस प्रमुख अध्यक्ष श्री अभिषेक रंजन, के संरक्षक पद प्रभारी जीरन पर्यवेक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में अवैध पदार्थ सामग्री एवं नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुल 72 किल गगाम डोडाचूरा एवं लोडिंग टेम्पो छोटा हाथी कमान एमपी 44 एल.ए 0487 सहित 01 ग्राहकों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 15.09.24 को थाना जीरन पुलिस द्वारा धार्मिक उत्सव के शांति आर्थिक विश्लेषण के लिए महू नीमच रोड हर्किआखाल पुलिस सहायता केंद्र के सामने आम रोड पर नाका बांदी वाहन दुकानें लोडिंग टेम्पो छोटा हाथी एमपी 44 एल.ए 0487 से उपभोक्ता राहुल पिता भेरूलाल अहिरवार उम्र 25 साल निवासी जीरन को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके दोस्त गोविंद पिता शांतिलाल पाटीदार निवासी जीरन को मकान से लेकर खेतो में खड़ी फसल में भाग गया राहुल के व्यवसाय से 04 सफेद प्लास्टिक के कट्टो में भरा 72 लाख अवैध शराब सामग्री डोडाचूरा जप्त किया गया है. घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के विरुध्द अपराध क्रम 260/24 धारा 8/15 धारा 8/15 पीडीपीएस अधिनियम का पालन करते हुए ।।
गिरफ़्तार नियुक्ति :-
1- राहुल पिता भेरूलाल अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी जीरन
बॅचवर्क:-
1- गोविंद पिता शांतिलाल पतिदार निवासी जीरन
ज़ब्ती :-
1- 04 प्लास्टिक के कट्टो में 72 रेग डोडाचूरा
(कुल किमती 9,00,000/-)
लोडिंग टेंपो छोटा हाथी रिपब्लिक एमपी 44 एल.ए. 0487