रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से हैवानियत की हद पार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। चाची ने अपनी भतीजी के साथ बर्बरता की। बच्ची को पैरों में दबाकर उसकी निर्ममता से पिटाई की। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। एसपी और सीएसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि आरोपी चाची का पति बजरंग दल में पदाधिकारी है।
यह पूरा मामला रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का है। जहां 13 वर्षीय बालिका के साथ मारपीट की गई। बताया गया कि पीड़िता के माता-पिता का तलाक हो चुका है। वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है। घर में बालिका के चाचा आशु टांक और चाची पूजा टांक भी रहते है। बालिका की एक और बहन है, जो कि मां के साथ रहती है। देर रात मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने संज्ञान लिया। यह वीडियो कुछ माह पुराना है।