दिनांक 19.08.2024 को थाना जीरन पुलिस द्वारा नाकाबंदी करते हुए महु नीमच रोड हर्कियाखाल पुलिस सहायता केन्द्र के सामने आम रोड पर नशा विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक , अंकित जयसवाल, पुलिस अधीक्षक नीमच व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अभिषेक रंजन, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में उप निरीक्षक फतेहसिह आंजना की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कुल 01 किलो 460 ग्राम (कुल किमती 488,000/- रूपये) अफीम व हिरो सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल नम्बर RJ 09 LS 7570 सहित 02 आरोपियों को पकड़ा।
नीमच रोड हर्कियाखाल पुलिस सहायता केन्द्र के सामने आम रोड पर नाकाबंदी कर हिरो सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल नम्बर RJ 09 LS 7570 की तलाशी ली जिससे आरोपी विष्णु पिता जगदीश गुर्जर उम्र 21 साल निवासी लसुडी आंत्री थाना कुकडेश्वर भुरालाल पिता गोरा बंजारा उम्र 50 साल निवासी मालाहेडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 460 ग्राम (कुल किमती 488,000/- रूपये) अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त किया गया है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा क्रमांक 232/24 धारा 8/18 के तहत प्रकरण दर्ज किया।