नीमच जिले के जावद थाना पुलिस और अठाना-अरनोदा मार्ग, जब अवैध मादक पदार्थ लेकर रवाना हुए तस्कर तो रास्ते में मिली खाकी की घेराबंदी, फिर जैसे ही पूछताछ कर ली तलाशी, माजरा देख उड़ गए होश, पायलेटिंग करते आरोपी सहित चार तस्कर चढ़े हत्थे, पढ़े पूरी खबर…
Posted on
Spread the love
नीमच. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नशामुक्ति अभियान चलाये जा रहे पुलिस थाना नयागांव, थाना जावद को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। टीम ने 80 किलो अवैध घी पदार्थ डोडाचूरा के साथ मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार (आरजे-09-सीडी-7641) और पायलटिंग कर रही यामाहानो फेस बाइक (आरजे-09-एसवाय-1514) की जब्ती की। साथ ही चार चार चार को डिजायन में ले लिया गया। शनिवार देर रात अठाना-अरनोदा रोड, चार खंभा पर नाकाबंदी के पुलिस ने सचिवालय ली के दौरान बाइक और कार को देखा। कार से 80 किलो डोडाचूरा बरामद।
गिरफ़्तारी-
-योगेश पिता देवीलाल सोनी (25), निवासी कुम्हारों का महल, थाना चंदेरिया, जिला चित्तौडगढ़
-सुमित पिता कमल हरिजन (20), निवासी मिरासी मोहाल, थाना चंदेरिया, जिला चित्तौड़गढ़
– नवीन पिता हरिसिंह बंजारा (22), निवासी गवारिया माेहल्ला, थाना चंदेरिया, जिला चित्तौड़गढ़
– गजेंद्रसिंह पिता हड़मानसिंह टंडन (23), रेजिडेंट बाणवेड, जिला नागौर, हाल जहां रोलाहेडा रोड, थाना चंदेरिया, जिला चित्तौड़गढ़ आसपास धारा 8/15 पीडी एक्ट के तहत मामले की जांच शुरू की गई है।
नेतृत्व वप्रशासनकारिणी-
इस कार्रवाई में पुलिस कप्तान नवलसिंह सिसौदिया टीम एवं प्रभारी जावेद रोहित रीडर के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस कप्तान नवलसिंह सिसौदिया एवं टीम प्रभारी नयागांव मंगलसिंह सिसौदिया शामिल थे। पुलिस टीम नयागांव के इस योगदान की डायरेक्टर की जा रही है।