राहुल सिसोदिया की रिपोर्ट
जावद। मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत् जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद रोहित राठौड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद जितेन्द्र कुमार वर्मा की टीम के द्वारा एक हुंडई कम्पनी की आई 20 कार से चार कट्टी में भरा कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 01 आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 26.08.2025 को अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस टीम द्वारा मोरका फंटा पर नाका बंदी लगाई गई थी। नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई कम्पनी की आई 20 कार में 04 कट्टो में भरा 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के तहत् जप्त कर कार चालक रामप्रसाद पिता निर्भयराम धाकड उम्र 29 साल निवासी रायलाकुआ शास्त्री मार्ग जावद को मौके से गिरफतार कर गिरफतारशुदा आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस की धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
वही सूत्रों की माने तो जांच के दौरान अन्य व्यक्ति भी शामिल हो ने की खबर भी सामने आ रही है जो कि पायरेटिंग कर रही थी। जो कि जांच का विषय बना हुआ हु।जिस में एक ही समाज के व्यक्ति के होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।