पति ने लगाए पत्नी पर गंभीर आरोप,दूध में जहर दे कर की हत्या की कोशिश पढ़े पूरी खबर..
Posted on
Spread the love
राहुल सिसोदिया की रिपोर्ट:–
नीमच। जावद से रिश्तों की मर्यादा और विश्वास को झनझोर देने वाली एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है, जहाँ एक पत्नी पर अपने पति को जान से मारने की नीयत से दूध में ज़हर (कीटनाशक) मिलाकर देने का गंभीर आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जावद के रामपुर दरवाजा निवासी 30 वर्षीय शाहरुख पिता युसूफ रोज़ की तरह अपने काम पर निंबाहेड़ा जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी नाजिया द्वारा दिया गया दूध जैसे ही पिया, उन्हें उसमें काला पदार्थ दिखाई दिया। जब शाहरुख ने इस बारे में पत्नी से पूछा, तो उसने लापरवाही से इसे तवे की खुरचन बताया।
हालाँकि शाहरुख को शक हुआ और उसने घर में तलाशी ली, जहाँ अलमारी में चूहे मारने की दवा रखी मिली। उसी समय शाहरुख की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां होने लगीं। परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल नीमच लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।
शाहरुख के परिवारजनों का आरोप है कि नाजिया पहले भी मानसिक प्रताड़ना देती रही है और अक्सर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियाँ देती थी। परिजनों का यह भी दावा है कि यह कोई पहली घटना नहीं है।
घटना के बाद नाजिया बुर्का पहनकर भागने की कोशिश में थी, लेकिन मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शाहरुख की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
इनका कहना:–
संबंधित घटना में पुलिस द्वारा जांच करी जा रही है। साथ ही जांच के उपरात ही बताया जा सकेगा।
Spread the loveनयागांवः नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना […]
Spread the loveनीमच – मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गुण्डों एवं माफियां, चिटफण्ड, भू-माफिया, रेत-माफिया, ड्रग-माफिया, सूद-माफिया एवं गौवंश परिवहन करने […]