लेवड़ा के श्री शिव शक्ति धाम में गुरु पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, समाजसेवी अशोक अरोरा ने गुरु का आशीर्वाद लेकर जताई आस्था, पढ़े पूरी खबर…
Posted on
Spread the love
नीमच। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री शिव शक्ति धाम, लेवड़ा में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। हजारों श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ धाम पहुंचे और गुरु परंपरा को नमन करते हुए अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में मालवा-मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा, गंगानगर से विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पूज्य ब्रह्मलीन महंत कमलानंद गिरि की पावन स्मृति में आयोजित पादुका पूजन में भाग लिया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आचार्य पंडित विक्रम शर्मा ने पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर श्री अरोरा ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा, “गुरु ही जीवन के असली पथ-प्रदर्शक होते हैं। वे केवल शिक्षा ही नहीं, जीवन को सही दिशा देने वाले भी होतेहैं। शिव शक्ति धाम आस्था और चमत्कारों का केंद्र है, जहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य फलीभूत होती है।” धाम से जुड़े कई भक्तों ने मंच से अपने चमत्कारी अनुभवों को साझा किया, जिनमें रोग-मुक्ति, संतान सुख और रोजगार प्राप्ति जैसी अनुभूतियाँ शामिल रहीं। भक्तों की भारी भीड़ के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। धाम परिसर को रंग-बिरंगी आभा, फूलों की सजावट और मंत्रोच्चार की गूंज ने भक्तिमय बना दिया। नीमच जिले के विभिन्न मंदिरों और आश्रमों में भी गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया, किंतु लेवड़ा का आयोजन अपनी भव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा के कारण विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
Spread the love नयागांव (मप्र) 12 सितम्बर! 12 सितंबर 2025 को मध्य प्रदेश शासन के स्वामित्व वाले कोलोराडो माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य और वेलनेस के […]
Spread the loveजावद – राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के मुख्य संरक्षक प्रताप करोसिया (केबिनेट मंत्री दर्जा) मध्य प्रदेश शासन, कार्यवाहक प्रदेश […]