वन विभाग की बड़ी कारवाही,वन विभाग के क्षेत्र में आने वाली बेस कीमती भूमि को अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों से मुक्त कराया पढ़े पूरी खबर…

Spread the love

जावद। जावद क्षेत्र में आने वाली वन विभाग की जमीन को राजस्व विभाग,वहां पुलिस विभाग की मदद से अतिक्रमण मुक्त कराया। जिस में जावद के समीप बवाल ग्राम के पास रत्नपुरिया ग्राम में वन विभाग की जमीन को रत्नपुरिया के ही रहने वाले घासी पिता भावसिंह बंजारा,रोडू पिता भावसिंह बंजारा,राजू पिता भावसिंह बंजारा,हीरा पिता भावसिंह बंजारा निवासी रत्नपुरिया ने वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती की जा रही थी। जिस की सूचना मिलने ही वन विभाग के अधिकारियों वह जावद पुलिस बल द्वारा 3 जे सी बी की मदद से अवैध अतिक्रमण कर खेती करने वाले व्यक्तियों से मुक्त कराया।साथ ही वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 4 व्यक्तियों पर कानूनी कारवाही करते नजर आए।

जिस में मुख्य वनसंरक्षक, उज्जैन एम.आर. बघेल, वनमण्डलाधिकारी, नीमच के एस.के. अटोदे एवं उपवनमण्डलाधिकारी , नीमच के दशरथ अखण्ड के मार्गदर्शन में दिनांक 09.07.2025 बुधवार को दोपहर में वनपरिक्षेत्र जावद में आने वाली 7–8 बिग वन भूमि पर अतिमकमण के प्रयास को विफल कर वनपरिक्षेत्र अधिकारी जावद विपुल प्रभात करोरिया, तहसीलदार जावद नवीन गर्ग एवं जावद थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त कर के भूमि को वन विभाग के कब्जे में लिया साथ ही में संरचना कन्टूर ट्रेन्च, डबरा डबरी निर्मित कर बीज बुआई की।

इस मुहिम में मौके पर वन विभाग से डिप्टी रेंजर अमरचन्द सोलंकी, बगदीराम गणावा, चम्पालाल गायरी, अंतिम हरित, कुलदीप दीक्षित वनरक्षक गौरव मौर्य, लाखनसिंह सोलंकी, पुष्पेन्द्रसिंह चौहान, सुरेन्द्रसिंह परिहार, गोपालपुरी गोस्वामी, भंवरलाल धनगर, अब्दुल वसीम कुरैशी, राजेश गुर्जर, प्रीति कन्हेरिया, छाया वैद्य, ललिता शक्तावत. आदि तथा पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक टी.आर. चौहान, प्रधान आरक्षक रेखा गुर्जर, आरक्षक कमल धनगर, अरूण राठौर, जितेन्द्रसिंह पंकज कुमार एवं राजस्व विभाग से रेखा उपाध्याय पटवारी केलुखेडा का सहयोग रहा।

साथ ही राजस्व विभाग द्वारा 4 पटवारी की ड्यूटी लगाई गई थी जिस में केवल 1 पटवारी ही मौके पर उपस्थित था। जिसे पटवारीयो की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है। उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन न करना आम सी बात हो गई है। जिस की जानकारी जावद एसडीएस प्रीति सांघवी , जावद तहसीलदार नवीन गर्ग को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *