धनेरियाकलां में किसान की जमीन हथियाने के लिए खुलेआम गुंडागर्दी, चली गोलियां
धनेरियाकलां में दिखा गुंडाराज, पहले धमकाया फिर दो घंटे बाद कब्जा करने पहुंचा गुंडों का काफिला, समय से बताने के बाद भी बघाना पुलिस बनी रही मूकबधिर,
झुठी एफआईआर हटाने एवं एवं आरोपी विपक्षी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की ,
धनेरिया क्षेत्र के ग्रामीण किसानों ने जिला पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन,
नीमच । धनेरिया ग्राम क्षेत्र के ग्रामीण किसानों ने सरपंच राजेश राठौर की उपस्थिति में सोमवार दोपहर 1 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बघाना पुलिस द्वारा किशोर पिता भेरुलाल अजमेरा निवासी धनेरिया कला के खिलाफ झूठी प्राथमिक रिपोर्ट को विधिवत नियमानुसार जांच कर निरस्त करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनके प्रतिनिधि रिजर्व पुलिस लाइन इंस्पेक्टर विक्रम भदोरिया को सोपा। इससे पूर्व ग्रामीणों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रवेश द्वार से लेकर कार्यालय तक रैली निकाल कर उक्त घटनाक्रम के विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और निष्पक्ष कानूनी जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि को सोपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बघाना पुलिस द्वारा प्रभावशाली लोगों के दबाव के कारण किशोर अजमेरा के परिजनों के खिलाफ एक झुठी एफआईआर दर्ज कराई गई है जिससे निरस्त करने की मांग की गई तथा साथ ही कहा गया की मात्राओं के खिलाफ किशोर अजमेरा के परिवार द्वारा की गई शिकायत पर विश्वास निष्पक्ष कानूनी जांच कर ठोस कार्रवाई की जाए ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके।
धनेरिया कला निवासी खेतिहर मजदूर किशोर अजमेरा के खेत पर भू माफिया कमलेश डांगर पिता दुर्गा शंकर धनगर वह नमन पिता सोहनलाल गुर्जर और उनके साथी द्वारा जबरन दादागिरी के साथ कब्जा करने की नीयत से 27 जून को खेत पर पहुंचे और किशोर अजमेरा तथा उनके भतीजे को धमकी देकर गए कि तुम लोग जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ रहे हो 2 घंटे में मेरे साथियों के साथ लेकर आ रहा हूं जिससे हम घबरा गए और बघाना थाने पहुंचकर एक शिकायत दर्ज करवाई। उसके बाद सभी परिजनों को सूचना दी तभी सभी परिवारजन खेत पर एकत्रित हो गए उसके बाद कमलेश धनगर नमन गुर्जर 5 चार पहिया वाहन लेकर रिवाल्वर लकड़ी कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और आते ही हवा में फायरिंग शुरू कर दी थी जिससे सभी लोग डर गए और वहां से भाग गए परंतु उन लोगों ने परिवारजनों की पांच मोटरसाइकिलों को पत्थर और लाठी से तोड़फोड़ दिया और गांव वालों के पहुंचते ही गाड़ी छोड़कर भागते हुए एक चार पहिया वाहन में सवार तुषार राठौड़ निवासी मनासा को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया था जब उससे पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया था कि यहां मुझे पैसे देकर लाए हैं जिसकी जानकारी किशोर अजमेरा के परिवार द्वारा बघाना पुलिस को प्रस्तुत कर दी गई थी जिसकी शिकायत हमने बघाना थाना पर भी दर्ज करवाई थी परंतु बघाना पुलिस ने लापरवाही करते हुए दूसरे दिन किशोर व उनके परिजनों के खिलाफ एक झुठी एफआईआर दर्ज कर दी जिसकी निष्पक्ष कानूनी जांच जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानुनी कारवाई की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते समय सरपंच राजेश राठौर, किशोर अजमेरा नीरज साहू, विनोद नाथ बाबा ,त्रिलोक अजमेरा, निलेश अहीर, देवेंद्र अहिर, देवी लाल मारू, गोपाल अजमेरा, सोहनलाल अजमेर राहुल अजमेरा, लोकेश अजमेरा, चैन राम अहीर, दिनेश राठौर, विकास राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान मजदूर उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन लोकेश अजमेरा ने किया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद मेरा कलां के ग्रामीण किसानों का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और वहां जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह को ज्ञापन सोपा और विधिवत कानूनी कार्रवाई की मांग की।
……….
क्या मामला है।
….
नानूराम पिता मोड़ी राम आंजना से डेढ़ बीघा खेत योजना 504 \ 2 खरीदी थी सन 1999 में जिसका नामांतरण शेष था परंतु इसी समय नानूराम जी की मृत्यु हो गई और वह जमीन उनके दो पुत्र और दो पुत्री के नाम पर होनी थी परंतु एक पुत्र बसंतीलाल आंजना के नाम पर हो गई जिसे भुमाफिया ने मिलकर एक पुत्र से रजिस्ट्री करवा ली परंतु तीन वारिस की सहमति नहीं है परंतु एक से ही पुत्र से रजिस्ट्री करवा दी जिसका कमलेश धनगर ने नामांतरण के लिए न्यायालय में प्रकरण लगाया था जिसमें हमने एक आपत्ति तहसीलदार कार्यालय में दर्ज करवाई थी जिसका नामांतरण निरस्त हो गया था उस जमीन का न्यायालय में मामला चल रहा है उसके बाद भी भूमाफियाओं के हौसले इतनी बुलंद हैं की जमीन को हड़पने के लिए खेत पर पहुंचकर गुंडागर्दी कर कर जमीन हड़पना चाहते हैं । ऐसे लोगों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्य की जाए और हमारे पर दर्ज किया गया झूठा मुकदमा उसे खारिज करने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए प्रशासन से अपर की है कि किशोर अजमेरा और उनके परिवार जनों के साथ कभी भी किसी भी प्रकार का हादसा होता है तो उसकी जवाबदारी कमलेश धनगर व नमन गुर्जर की होगी।
….
क्या कहते हैं जिम्मेदार…?,
….
धनेरिया कला के ग्रामीणों ने नामांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा है ।संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत कराकर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित वर्ग को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
…..
राजेश शाह ,संयुक्त कलेक्टर कलेक्टर कार्यालय नीमच,
……..
ग्रामीण किसान किशोर अजमेरा व उनके परिवार जनों के खिलाफ पुलिस में जो झूठा प्रकरन दर्ज किया गया है वह निरस्त होना चाहिए और ग्रामीण मजदूर किसान परिवार को न्याय मिलना चाहिए
-राजेश राठौड़, सरपंच धनरिया कलां,
….
विपक्षी आरोपियों द्वारा 5 से 8 मोटर साइकिलों पर तोड़फोड़ की गई लेकिन मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने के कारण विपक्षी आरोपी भाग गए। परिवार जनों के साथ कभी भी मारपीट या हादसा हो सकता है परिवारजन भयभीत है पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए और विपक्षी आरोपी जो खुलेआम घूम रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।