अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कि खरीद फरोख्त करने वाले 04 आरोपीयो को पकडने मे रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता पढ़े पूरी खबर….
Posted on
Spread the love
नीमच। पुलिस द्वारा चलाए गए नशाविरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षकअंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद श्रीमति निकीतासिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ वीरेन्द्र झा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कि खरीद फरोख्त करने वाले चार लोगो को सहआरोपी बनाकार चारो सह आरोपीयो को पकडने में सफलता प्राप्त की है ।
21.06.2025 को पुलिस थाना रतनगढ़ के द्वारा मुखबीर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक सफेद रंग की बिना नम्बर स्वीफ्ट डीजायर कार के चालक आरोपी शहनवाज उर्फ सोनु पिता जब्बार नवाज मंसुरी उम्र 26 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम भादसोडा जिला चित्तौडगढ राज0 हा0मु0 ग्राम कालुखेडा थाना बेगु जिला चित्तौडगढ राज0 के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 100 किलोग्राम जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दोरान आरोपी शहनवाज उर्फ सोनु से पूछताछ कर जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा कर खरीद फरोख्त कराने वाले 04 लोगो को अपराध मे सह आरोपी बनाया पुलिस रतनगढ़ टीम द्वारा चारो सह आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
Spread the loveधनेरियाकलां में किसान की जमीन हथियाने के लिए खुलेआम गुंडागर्दी, चली गोलियां धनेरियाकलां में दिखा गुंडाराज, पहले धमकाया फिर दो घंटे बाद […]
Spread the loveनीमच। मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल, द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत […]