5000 रु. के ईनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बघाना पुलिस को मिली सफलता पढ़े पूरी खबर….
Posted on
Spread the love
नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के द्वारा फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी कर प्रकरणों के निराकरण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देशित दिये गए है, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना श्री नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा मुखबीर सूचना व तकनीकी सहायता के आधार पर पांच वर्ष पुराने एनडीपीएस एक्ट के अपराध कमांक 168/2020 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में धारा 173 (8) जाफो के अंतर्गत उद्घोषित ईनामी 5000 रू. का फरार आरोपी नितेश आंजना पिता मोहनलाल आंजना उम्र 27 साल निवासी केसुंदा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ राज. को ग्राम केसुंदा से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
इन का रहा सराहनीय कार्य
सराहनीय भुमिका निरी. नीलेश अवस्थी सउनि कैलाश सोलंकी प्रआर मनोज ओझा प्रआर कैलाश चौधरी आर राहुल चंदेल आर सुनिल भट्ट, आर ओमप्रकाश पारगी आर ओमप्रकाश यादव मआर शिवांगी गोंड व सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।