शादी का झांसा देकर महिला के साथ बनाए अवैध संबंध, लड़के ने किया शादी से इनकार तो महिला पहुंची थाने पर पढ़े पूरी खबर…
Posted on
Spread the love
जावद । जावद थाने पर शादी का झांसा देकर महिला के साथ अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता ने 17 मई 2025 को जावद थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें शिकायत पर फिलहाल जावद पुलिस आरोपी संजय सोनी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी जावद का निवासी संजय पिता कैलाश चंद्र सोनी नाम का युवक बताया जा रहा है। जिसकी जावद में ज्वेलरी(सोने,चांदी) दुकान है। जिसने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाएं, वहीं आरोपी खुद शादीशुदा हैं।
पीड़ित महिला के आरोप है कि यूवक शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाता रहा और महिला का शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी की बात की तो युवक अपने वादे से मुकर गया। जिस पर पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर जावद थाने पहुंची और जावद पुलिस ने पूरा मामला जांच में लिया।
वही बताया जा रहा है कि महिला का मेडिकल करवा कर आरोपी संजय सोनी आईपीसी धारा 69, 351 व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
आईपीसी धारा 69 के तहत, यदि कोई व्यक्ति किसी महिला को शादी का झूठा वादा करके या किसी अन्य तरह के धोखे से यौन संबंध बनाता है, तो उसे अपराध माना जाएगा। भारतीय न्याय संहिता (BNS) में यह धारा, धोखे से यौन संबंध बनाने के अपराध को परिभाषित करती है और ऐसे अपराध करने पर 10 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान करती है।
जब इस मामले में जावद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह से बात करी गई तो। उन्होंने बताया कि जावद निवासी महिला द्वारा संजय सोनी के खिलाफ अवैध संबंध की शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस में आईपीसी धारा 69 वह अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।