जावद । जावद में वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नीलकमल कंडारा के सुपूत्र अजय कंडारा को 10 वीं कक्षा में 500 में से 452 अंक प्राप्त कर 90.02 % प्रतिशत लाकर ( समस्त वाल्मीकि समाज ) का नाम रोशन किया जावद में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90.02 प्रतिशत अंक प्राप्त करके (समस्त वाल्मीकि समाज) का नाम रोशन करने वाले अजय कंडारा को समाज जानो ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वाल्मीकि महासभा परिवार (जिला नीमच) समाज के वरिष्ठ पटेल साहब मनोज खरारे नीमच,जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा, रमेश कंडारा, हरीश कंडारा कनावटी, शंकर कंडारा भीलवाड़ा, कमल कंडारा जावद, इंद्रजीत कंडारा जावद,हितेंद्र कंडारा, हितेश कंडारा नीमच,वह मित्रगण अंकुश जोनवाल,सोम परिहार, ध्रुवनिक सेन,पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत,सचिनआर्य,पुष्पेंद्र धाकड़, जावद वालों
ने अजय कंडारा / पिता नीलकमल कंडारा,माता पूजा कंडारा को बधाई देकर शुभकामनाए दी ऐसे ही समाज का वहां परिवार का नाम रोशन करे।
जावद में कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 90.02 प्रतिशत अंक प्राप्त करके (समस्त वाल्मीकि समाज) का नाम रोशन किया , समाज जानो ने दी बधाई , यह पढे खबर..!
