पोस्ता कारोबारी लाला बंब के गोदाम पर धौलापाली की आशंका में पुलिस की रेड़।पोस्ता कारोबारियो में मचा हड़कंप, पुलिस का निरंतर चलेगा चैकिंग अभियान, मिलावटखोरो पर भी होगी सख्ती से कार्रवाई पढ़े पूरी खबर…
Posted on
Spread the love
नीमच। जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देश पर गुरूवार दोपहर बघाना पुलिस की एक टीम ने पोस्ता कारोबारी लाला बंब के दुरदर्शी स्थित दिवाकर ट्रेडर्स गोदाम पर धौलापाली और काला दाना मिलने की आशंका में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। बहरहाल सूचना मिलने में आई है कि लाला बंब पुलिस आहट से पहले ही सतर्क हो गया था और अपने गोदाम से अवैध मादक पदार्थ को हटा लिया था, जिससे पुलिस को कार्रवाई में बेरंग लौटना पड़ा। खैर इधर यह भी बताया जा रहा है कि कलेक्टर के आदेश पर पोस्ता कारोबारियो के गोदामो पर निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। यदि कोई भी पोस्ता कारोबारी अवैध गतिविधियो में लिप्त पाया गया तो उस पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर के इस फरमान से शहर के पोस्ता कारोबारियो में हड़कंप मचा हुआ है।
बाबू सिंधी के बाद कार्रवाईयो पर लगा अंकुश
वर्ष 2021 में स्कीम नंबर 36 स्थित बाबू सिंधी उर्फ जयकुमार सबनानी के के गोदाम पर सीबीएन की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर बल्क मात्रा में 25 हजार किलो चौलापाली, कालादाना और पीसा हुआ डोडाचूरा मौके से बरामद किया था। इस कार्रवाई में बाबू सिंधी सहित अन्य लोगो को एनडीपीएस एक्ट में सीबीएन ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वर्ष 2025 में नीमच विषेश न्यायालय ने बाबू सिंधी सहित उसके अन्य साथियो को 15-15 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि तस्कर बाबू सिंधी मामले के बाद पुलिस ने अब तक पोस्ता कारोबारियो पर कोई ठोस कार्रवाई नही कि है। जिससे बेखौफ होकर पोस्ता कारोबारी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे है। बेहरहाल कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देश से पोस्ता कारोबारियों पर चैकिंग अभियान चलाए जाने की शुरूआत हुई है, जिससे पोस्ता कारोबारियो की निंदे उड़ गई है।
इन पोस्ता कारोबारियो पर होनी चाहिए कार्रवाई
गुरूवार दोपहर दिवाकर ट्रेडर्स के गोदाम पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया, लेकिन बताया जा रहा है कई कारोबारी ऐसे ओर भी ऐसे है जो पोस्ता व्यापार की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी को अंजाम दे रहे है। नवकार, तिरूमला, आदि इंटरप्राइजेस, विजय ट्रेडर्स, नैवद्य, मेघदूत, एम.आर. इंटरप्राइजेस व अन्य कारोबारी पोस्ता का कारोबार करते है। पुलिस यदि समय – समय पर इन व्यापारियो के गौदाम पर भी छापामार कार्रवाई करे तो मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े मामला उजागर हो सकता है।
पोस्ता कारोबारियो पर पुलिस का विशेष ध्यान
मिलावटखोरो और पोस्ता कारोबारियो द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियो को ध्यान में रखते हुए बघाना पुलिस ने रूटिन चैकिंग अभियान चलाया है। जिसमें विशेष तौर पर पोस्ता कारोबारियो द्वारा धौलापाली और कालादाना की नष्टिकरण को अभियान के तहत कार्रवाई की जायेगी। वही इस रूटिन चैकिंग में पुलिस द्वारा बताया गया है कि धनिया, अजवाईन, कलौंजी, चियासीड सहित अन्य कृषि उपज का कारोबार करने वाले व्यापारियो के गौदाम पर निरंतर चैकिंग की जायेगी, क्योंकि लगातार मिलावट को लेकर सूचना प्राप्त हो रही थी। यदि मिलावट से संबंधित मामला संज्ञान में आता है तो खाद्य सुरक्षा विभाग को अवगत कराया जाएगा। वही पोस्ता कारोबार में मादक पदार्थ से जुड़ा मामला सामने आता है तो पुलिस द्वारा वैद्यानिक कार्रवाई की जायेगी।
Spread the loveराहुल सिसोदिया की रिपोर्ट कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शिशुगृह एवं वृद्धाश्रम का किया निरीक्षणवृ द्धजनों का किया सम्मान शिशु गृह की नन्ही बालिकाओं […]