जावद पटवारी कन्हैयालाल खेमवाली पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप।उच्च अधिकारी को की शिकायत पढ़े पूरी खबर..
Posted on
Spread the love
जावद। नीमच जिले के जावद तहसील में भाष्टाचार का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हे। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा हे। जहां जावद पटवारी कन्हैयालाल खेमवानी द्वारा जमीनों के नामांतरण के नाम पर गरीबों से अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप लगाया गया हे।
बता दे कि यह कोई पहला मामला नहीं है। जब पटवारी के ऊपर रिश्वत लेने आरोप लगा हो। अवैध लाभ कमाने के लिए जनता को परेशान करना आम बात हो गई हे।
शिकायतकर्ता प्रकाश खटीक ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनीताबाई के नाम से ज़मीन के नामांतरण के लिए दो बार लोक सेवा केंद्र पर आवेदन किया था। लेकिन हर बार आवेदन निरस्त कर दिया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पटवारी कन्हैयालाल खेमवानी ने नामांतरण की प्रक्रिया पूरी करने के बदले पैसों की मांग की। मजबुर हो कर उन्होंने सी.एम हेल्पलाइन शिकायत कर पटवारी कन्हैयालाल खेमवानी पर जांच कर कारवाही करने की मांग की।
सूत्रों की माने तो पटवारी कन्हैयालाल खेमवानी द्वारा नामांतरण के नाम पर 10 हजार से ले कर 15 हजार लिए जाते हे। जिस में जावद तहसील के कुछ अधिकारी भी शामिल हे। जिसे अपना अपना हिसा पहुंच जाता है। पैसे नहीं देने पर आवेदन को निरस्त कर दिया जाता है। यहां उन्हीं का कम होता हे जो पैसे देते हे। यह पूरा खेल राज नेताओं के संरक्षण में चलाया जाता है। जिस का खामियाजा नगर की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है।
आम जताना कि समस्या हल करने वाले ही यदि रिश्वतखोरों को पनाह देने का काम करे तो जनता कहा जाए।
इन कहा है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। वह जांच में पटवारी दोषी पाया जाता हे तो उचित कारवाही की जाएगी।
Spread the loveनीमच (कुकड़ेश्वर)। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा विमलेश उइके के मार्गदर्शन में अवैध मादक […]