जिला प्रेस परिषद का होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न , यह पढे खबर..!
Posted on
Spread the love
जावद। धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले जिला प्रेस परिषद के तत्वावधान में रविवार को होली के पावन पर्व पर रविवार को होली मिलन समारोह रखा गया। प्रेस परिषद के अध्यक्ष बेनेडिक्ट कपूर ने बताया कि 16/3/2025 को होली के पावन पर्व पर वात्सल्य भवन में रखा गया। जिस से मुखिया अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ,राकेश अरोरा के साथ वरिष्ट सुरेन्द्र सन्नाटा, मुकेश सहरिया,धनेरिया कला के सरपंच राजेश राठौड़, डी.सी कनेरिया, दिनेश प्रजापति, जीवन कौशिक, रतन दूरियां, जावद प्रेस क्लब सचिव राहुल सिसोदिया, जावद प्रेस क्लब सरक्षक नारायण सोमानी, उपस्थित थे। साथ ही में पत्रकार साथी राकेश गुज़र,दिनेश पड़ाईपंथी,राजू सालवी,बृजेश अहीर,विजित राव माणिक्य,गोपाल मेहरा,राकेश सोन,दीपक ख़ताबिया,आनंद अहीर,आरिफ शेक,कुलदीप सालवी,राकेश कोठारी,जीवन केथवास,प्रकाश पाराशर,जुगल राठौड़, अरुण यादव, प्रवीण गोस्वामी,बबलू किलोरिया, पवन शर्मा, उपस्थित थे। जिला प्रेस परिषद के अध्यक्ष बेनेडिक्ट कपूर ने कार्यक्रम के दौरान जो टारगेट था उसंसे भी ज्यादा श्रोत्रागण आकर कार्यक्रम में आकर शौभा बढाई भविष्य में भी एसा ही सहयोग करने की अपेक्षा की। संचालन बेनेडिक्ट कपूर ने किया। आभार राहुल सिसोदिया ने माना।
Spread the loveनीमच। मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल, द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत […]