नीमच जिले की सुप्रसिद्ध डीपी ज्वेलर्स पर बडी एलईडी से लाईव, हजारो खेलप्रेमियों ने देखा लाइव, और इधर भारत ने चैपिंयन टॉफी पर किया कब्जा, युवा नेता ने माना आभार, यह पढे खबर..!
जावद। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैंच रविवार को भारत एवं न्यूजीलैंड के मध्य दुबई के सुप्रसिद्ध इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। नीमच स्थित सुप्रसिद्ध सोने चांदी, डायमंड का एक मात्र शोरूम डीपी ज्वेलर्स पर आज रविवार को भारत न्यूजीलैंड का फाइनल मैंच का लाईव प्रसारण दिखाया। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने कहा डीपी ज्वेलर्स पर बडी एलइडी से लाईव प्रसारण दिखाया जो हजारो महिला, पुरूषो, युवाजनो, खेलप्रेमियों ने अपनी आंखो से देखा। क्रिकेट के इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 वर्षो बाद चैम्पियन टीम बनी। जावद निवासी नारायण सोमानी, राहुल सिसोदिया, संदीप बाफना ने सुप्रसिद्ध डीपी ज्वेलर्स का दिल से आभार मानकर कहा भविष्य में भी डीपी ज्वेलर्स खेल के प्रति एसा ही सहयोग की अपेक्षा।