नीमच को मिलेगी नई सौगात करीब 3 हजार लोगो को मिलेगा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पढ़े पूरी खबर…..
Posted on
Spread the love
मेसर्स गोल्डक्रेस्ट सीमेंट एव सिटीगोल्ड केमिकल ग्रुप का म.प्र. में बड़े निवेश की घोषणा
10000 से 15000 करोड़ का होगा निवेश, मुख्य मंत्री मोहन यादव ने कंपनी के प्रबंध निदेशक आर. एस जोशी को सहयोग का आश्वासन दिया।
नीमच को मिलेगी नई सौगात करीब 3 हजार लोगो को मिलेगा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार।
नीमच । (राहुल सिसोदिया )मेसर्स गोल्डक्रेस्ट सीमेंट एव सिटीगोल्ड केमिकल ग्रुप द्वारा मध्य प्रदेश मे आर्कषक नितीयो,प्रोत्साहन तथा त्वरित समाधान के आश्वासन को दृष्टीगत रखते हुये बड़े निवेश की घोषणा की गई। कम्पनी के प्रबंध निर्देशक आर. एस. जोशी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष औद्योगिक विकास निगम द्वारा भोपाल में आयोजित की गई, ग्लोबल इन्वेस्टर्स सेमिनार के दौरान ग्रुप के द्वारा एक 4.5 MTPA सीमेंट प्लांट ग्राम सगराना तहसील नीमच में स्थापित किया जा रहा है। जिस का क्षेत्रफल सवा सो हेक्टर रहेगा। जिससे नीमच जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे साथ ही प्लांट में लगभग तीन हजार लोग को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा । वर्तमान में नीमच में उधोग का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है । जिसमे कंपनी के द्वारा लगभग 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है।
साथ ही कंपनी 6000 करोड़ रूपये के निवेश से एक केमिकल प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव दिया गया हे,जिस में सीट्रिक एसिड का निर्माण किया जाएगा जिस का वर्तमान में भारत में पूर्णत: आयात किया जाता है। अतः ये देश का पहला प्लांट होगा जो सिट्रिक एसिड का उत्पादन करेगा।
उपरोक्त प्रस्ताव कम्पनी के प्रबंध निर्देशक आर. एस. जोशी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष रखा जिसके लिये मुख्यमंत्री ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा और निवेश करने की बात भी कहि है।। इस दौरान कम्पनी के प्रबंध निर्देशक श्री जोशी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को मध्य प्रदेश में आने वाले कुछ वर्षों में करीब दस हजार से 15 हजार करोड़ का निवेश करने का आश्वासन दिया । श्री जोशी ने ग्लोबल इन्वेसटर्स समिट के आमंत्रण तथा सफल आयोजन के लिए मुख्य मंत्री व औद्योगिक विकास विभाग का धन्यवाद किया।
Spread the loveजावद।खोर 18 जनवरी, अल्ट्राटेक सीमेंट खोर द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया गया। सीमेंट ट्रांसपोर्ट संस्थान पर आयोजित उद्घाटन समारोह में […]
Spread the loveअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैड पर ऑनलाइन सट्टा संचालन करने वालों के ठिकाने पर बड़ी कार्यवाही । Winners” नाम की आईडी के […]
Spread the loveनशा विरोधी अभियानों के क्रम में, विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने 21.02.2025 को पिपलिया […]