नशा विरोधी अभियानों के क्रम में, विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने 21.02.2025 को पिपलिया मंडी टोल नाका, तहसील मल्हारगढ़ और जिला-मंदसौर (एमपी) पर एक आयशर ट्रक (टैंकर) को रोका और 241.950 किलोग्राम अवैध पोस्त भूसे के कुल 22 बैग जब्त किए।