प्रेस क्लब का हुआ विस्तार विधि सलाहकार पद पर हाईकोर्ट एडवोकेट शांतिलाल प्रजापत पुनः हुए नियुक्त, यह पढे खबर..
Posted on
Spread the love
जावद। धार्मिक, सामाजिक, चौथा स्तम्भ पत्रकारिता क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी ने प्रेस क्लब का विस्तार किया है। लगातार सक्रियता को देखते हुए स्वतंत्र पत्रकार एवं हाईकोर्ट एडवोकेट शांतिलाल प्रजापत को प्रेस क्लब जावद का विधि सलाहकार पद पर पुनः नियुक्त किया। प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी ने बताया है कि 2024 में गठन होने के प्रश्चात प्रेस क्लब की टीम नगर एवं आस पास क्षेत्र की छोटी हो या बडी जनहित की समस्या को उठाकर हल कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, प्रेस क्लब के सदस्यो के पास आने वाले हर एक नोटिस का जवाब अब नवनियुक्त विधि सलाहकार हाईकोर्ट एडवोकेट शांतिलाल प्रजापत जावद द्वारा दिया जाएगा। प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, उपाध्यक्ष नोशाद अली, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव राहुल सिसोदिया, सहसचिव अंकित जैन, कोषाध्यक्ष आशीष बैरागी, प्रवक्ता विजयसिंह चौहान कार्यकारिणी सदस्य प्रितेश सारडा, श्याम सारडा, गोपाल नरवाडिया, मेहमूद हुसैन, युवराज नामदेव, करन माली सहित सदस्यों ने स्वतंत्र पत्रकार एवं हाईकोर्ट एडवोकेट शांतिलाल प्रजापत को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामनाए कि।
Spread the love जावद। राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ द्वारा रामपुरा दरवाजा स्थित नगर परिषद हाल में गुरूवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष […]