इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नीमच से श्री सांवलिया सेठ पैदल यात्रा का आयोजन
सुप्रसिद्ध समाज सेवी अरूल-अशोक अरोरा गंगानगर की हुई जय-जयकार हजारों श्रद्धालुओं ने सांवलिया सेठ के दरबार में नवाए शीश
नीमच। नीमच से श्री सांवलिया सेठ पैदल यात्रा ऐतिहासिक रूप से हुई सम्पन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने सांवलिया सेठ दरबार में नवाए शीश, सांवरे के रंग में पूरा नीमच रंगा, शहर के सुप्रसिद्ध समाज सेवी अरूल-अशोक अरोरा गंगानगर के नेतृत्व में हुआ यह पूरा आयोजन, 04 फरवरी को नीमच के गुरुद्वारा चौराहे से यात्रा का शुभारंभहुआ जिसमें हजारों भक्तगण इस यात्रा में सम्मिलित हुए, सांवलिया सेठ के जयकारों के साथ यात्रा निकली, वही जगह जगह पर शहर के सुप्रसिद्ध समाज सेवी अरूल-अशोक अरोरा गंगानगर का ऐतिहासिक रूप से स्वागत हुआ, वही नीमच से प्रारंभ हुई पैदल यात्रा शाम को निम्बाहेडा पहुंची जहां देर शाम तक सांवरा सेठ की भव्य भजन संध्या हुई जिसके बाद सभी ने रात्रि विश्राम करा, वही आज 05 फरवरी को सुबह वापस यात्रा प्रारंभ हुई जो मंडफिया पहुंची जहां समाजसेवी अरूल-अशोक अरोरा गंगानगर सहित हजारों श्रद्धालुओं ने अपने शीश नवाए और शहर में सुख शांति की दुआ करी, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई नीमच से श्री सांवलिया सेठ पैदल यात्रा का यह कार्यक्रम, सुप्रसिद्ध समाज सेवी अरूल-अशोक अरोरा गंगानगर की हुई जय-जयकार ।