देश भर की “कारीगरी “के साथ ही डिजाइनर सूट– साड़ी और ज्वेलरी के स्टॉल सजे पढ़े पूरी खबर….
Posted on
Spread the love
नीमच-हस्तकला प्रदर्शनी में आ रहे शहर के लोग वुडन क्राफ्ट, क्रोकरी, तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी, अंधरा का कलमकारी,बनारस की साड़ी, सूट एवं आकर्षक दुपट्टे आकर्षण का केंद्र हैकारीगरी के स्लोगन के नाम से प्रसिद्ध हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी लायंस डेन गोमाबाई नेत्रालय के सामने नीमच मै 12 से 24 दिसंबर तक आयोजन किया गया है प्रदर्शनी ज्यो ज्यो बढ़ रही है शहर वासियों की शाम कारीगरी प्रदर्शनी में गुजर रही है, शहर ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके से बड़ी संख्या में कला प्रेमी यहां रहे हैं,इस प्रदर्शनी में देशभर के अलग-अलग प्रदेशों से शिल्पकार एवं बुनकर खास प्रोडक्ट लाए हैं अलग-अलग स्टालों में लगी डिजाइनर सूट और साड़ियां भी लोगों को काफी पसंद आ रही है । होम डेकोरेटिव समान, खुर्जा के चीनी मिट्टी के बर्तन एवं आकर्षक गमले काफी पसंद किए जा रहे हैं । हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनीइंदौर द्वारा आयोजित की गई है प्रदर्शनी प्रभारी मिश्रा जी ने बताया कि हस्तकला प्रदर्शनी में अपेक्षा से ज्यादा ग्राहकों की भीड़ जुट रही है ग्राहकों ने इस दौरान जमकर पसंद की चीजों की खरीदारी भी की लकड़ी के घरेलू साज सज्जा का सामान हो या खादी के कपड़ों के स्टॉल हो या जयपुर की जूती व फैंसी चप्पल, धामनोद के प्रसिद्ध लेदर शू सहित कपड़ों में जहा खादी सिल्क कॉटन के सलवार सूट कुर्तियां साड़ी आदि की खरीदी हुई ।ऑक्सिडाइज जर्मन सिल्वर ज्वेलरी, कलमकारी, बाग प्रिंट, ब्लॉक प्रिंट, बाटिक प्रिंट में सूट, साड़ी, गाउन एवं प्लाजो, हैंडलूम की चादर, बनारस की नक्काशीदार साड़ी लखनुवी चिकन कुर्ति एवं ड्रेस मैटेरियल भी बिक्री हेतु उपलब्ध है
Spread the loveजिला पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना रठांजना द्वारा एक स्कॉर्पियो में से […]