स्व.हरीश आंजना की 15 वीं पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर हुआ आयोजित 664 यूनिट हुआ रक्तदान पढ़े पूरी खबर…. 

Spread the love

स्व.हरीश आंजना की 15 वीं पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर हुआ आयोजित।

शिविर में युवाओं में दिखा भारी उत्साह, कुल 664 यूनिट हुआ रक्तदान

छोटीसादड़ी 22 नवम्बर 2024 शुक्रवार को हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय, छोटीसादड़ी स्थित उदय निवास पर हरीश आंजना की 15 वीं पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी सचिव डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ माननीय जीवाराम चौधरी विधायक सांचौर, पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना, समाजसेवी भरत आंजना,चेतक इंटरप्राइजेज डायरेक्टर पूरण आंजना उप प्रधान विक्रम आंजना मितेश आंजना सांचौर,ध्रुव आंजना केसुंदा , ओम प्रकाश ओझा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतापगढ़ शिवदयाल शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस चित्तौड़गढ़, द्वारा हरीश जी आंजना की तस्वीर पर माल्यार्पण पुष्पांजलि दीप प्रज्वलन से शुरुआत हुई। विशाल रक्तदान शिविर मेवाड़ मालवा से बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 664 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। जिसमें राजकीय साँवलिया जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़-101

राजधानी ब्लड बैंक जयपुर- 51

रेड क्रॉस सोसायटी नीमच- 226

पैसिफ़िक ब्लड बैंक उमरडा- 86

जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़- 106

RNT जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक उदयपुर- 94 यूनिट भेजा गया।

रक्तदान शिविर में राजधानी ब्लड सेंटर जयपुर, आरएनटी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक उमरड़ा उदयपुर, श्री सांवलिया जी रक्त संग्रहण इकाई चित्तौड़गढ़, रक्त संग्रहण इकाई प्रतापगढ़, रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच, राजकीय चिकित्सालय छोटीसादड़ी की टीमों ने रक्त संग्रहण में अपना सहयोग प्रदान किया।

शिविर में अमृतलाल बंडी पीसीसी सदस्य, भेरूलाल चौधरी जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़,बद्रीलाल जाट सरस डेयरी चेयरमैन,प्रमोद सिसोदिया पूर्व पीसीसी सदस्य, संपत धाकड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,मुकेश जी जाट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष छोटीसादड़ी,प्रधान सपना मीणा,सुभाष जी शारदा चेयरमैन निंबाहेड़ा, छोटी सादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा बोहरा,पुरुषोत्तम लाल झंवर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष,रणजीत मीणा प्रधान प्रतिनिधि छोटी सादड़ी, चेयरमैन प्रतिनिधि मुस्तफा बोहरा,निंबाहेड़ा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल,भरत आंजना सरस डेयरी डायरेक्टर चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पंचायत समिति सदस्य एवं कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, विक्रम अहीर,आजाद बापू,कमलेश धाकड़ जीवन आंजना,सूर्य प्रकाश सोलंकी,राहुल पाटीदार, गोपाल जनवा, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोद्ध चंद्र शर्मा,मुस्तफा बोहरा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बड़ी सादड़ी, घनश्याम आंजना सहकारी समिति अध्यक्ष, नेमी चन्द्र चपलोत, गोवर्धन लाल आंजना, चंद्रेश आंजना, महेंद्र शर्मा,गोविंद शर्मा पूर्व पार्षद,रोमिल चौधरी, साजन सोनी, डॉ बृजेश प्रियानी पूर्व अध्यक्ष लायन क्लब मार्तंड राव मराठा गायत्री परिवार,राम प्रसाद शर्मा डायरेक्टर उदय पब्लिक स्कूल,भरत जी आंजना केसुंदा,रमेश कुमावत बसपा नेता निंबाहेड़ा,अर्जुन आंजना बसाड़ प्रतापगढ़,वीरेंद्र जी ओदिच्य,बलवीर आंजना बसाड़,निखिल आंजना केसुंदा, प्रणीत आंजना, पार्षद राजेश जैन, जावेद खान, नितिन नागोरी निंबाहेड़ा,धीरज नगरिया पूर्व अध्यक्ष निंबाहेड़ा कॉलेज,नितेश आंजना मरजीवी, वेणीराम जाट,राजेंद्र गनमैन जयपुर,अक्षित आंजना नरसा खेड़ी,पृथ्वीराज आंजना, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सुमित चपलोत,पूर्व पार्षद अजय कुमार यादव, नरेंद्र राव मराठा,हरीश टेलर,पार्षद भरत खटीक, चट्टान साहू नागेश रेगर, रमेश मीणा, राधेश्याम गायरी,गोविंद नरेड़ी, गोपाल नरेड़ी ,अनूप नरेडी निर्देशक सर्वोदय एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड, यूबी रोड लाइंस निंबाहेड़ा एसीसी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर,सर्वोदय मीनिंग सर्विसेज लिमिटेड, चेतन ज़ाम्बिया लिमिटेड सर्वोदय पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड निंबाहेड़ा, चेतक इंटरप्राइजेज CA प्रवीण सकलेचा,भरत वैष्णव दाऊदी भाई बोहरा ,ममतेश शर्मा सांवरिया मंदिर मंडल, चांदमल राठौर जीरण चेयरमैन,डॉ अरुण माथुर,डॉ विजय गर्ग,डॉ अमित शर्मा ,डॉ संजय गुप्ता,डॉ एस एन पाटीदार, हेमंत डूंगरवाल,सुनील आंजना, जैन सोशल ग्रुप के विमल वया,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रकाश कुमावत, रमेश पारीक,अशोक सोनी,लोकेश जायसवाल,अनिल शर्मा कालीचरण,अजय शर्मा, प्रेम तेली, अभय मेहता, प्रवीण मीणा, डॉक्टर दीपक मंडेला प्राचार्य हरीश आंजना महाविद्यालय के छात्राओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की नगर में रैली के रूप में जन जागरूक रैली निकाली । राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया। इस अवसर पर आंजना परिवारजन, बड़ी संख्या में मेवाड़ और मालवा के समाजसेवी सामाजिक,धार्मिक, राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी गण, गणमान्य जन, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण,सामाजिक कार्यकर्ता, एवं आम जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *