जावद थाने की बड़ी कारवाही अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे क्या क्या हुआ बरामत पड़े पूरी खबर….

Spread the love

राहुल सिसोदिया की रिपोट:-

जावद:- पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती नीलेश्वरी डावर के निर्देशन मे जावद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में जावद थाना द्वारा एक बड़ी कारवाही को अंजाम दिया गया। थाना जावद पुलिस को सुचना मिली की एक व्यक्ति जावी, लासुर नेवादा, पालरा , महेशपुरिया, मोरका, कुंडला, खोर होते हुए राजस्थान जोधपुर की ओर अवेध रूप से मदर पदार्थ ले जा रहा है। जिसकी जानकारी मिली ही। जावद पुलिस द्वारा कुंडला रोड कुंडलगढ़ बालाजी के पास नाकाबंदी की ।सामने से अति हुई महिंद्रा पिक अप क्र.राजे 24 जीवी 0445 को रोक कर जब तलासी ली गई तो आरोपी चेनाराम पिता मेहरा राम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी पातो की वासनी थाना बावड़ी सापा जिला ग्रामीण राज0 का बताया गया कि अवैध डोडाचूरा पदार्थ भर जोधपुर की तरफ ले जाया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने 860 किलों के अवैध डोडाचुरा जप्त कर एनडी पीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी से पूछताछ जारी जारी है।

पकड़े गये आरोपी:-

चेनाराम पिता मेहरा राम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी पाटों की वासनी थाना बावड़ी खेड़पा जिला जोधपुर ग्रामीण राजस्थान।

जप्त की गयी माल:-

860 अवैध किलो पदार्थ डोडाचूरा एक महिंद्रा पिकप क्र.राजे 24 जीवी 0445 किमती 9620,000/- रूपये।

फरार आरोपी:-

राहुल पिता सुरजमल बंजारा निवासी रोडी लासुर थाना जावद जिला नीमच (म.प्र.)

कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा गठित टीम द्वारा महत्वपुर्ण योगदान बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *